भोपाल से पकड़े गए आतंकी ने किया सनसनीखेज खुलासा, कई शहरों में धमाके की थी योजना, पाकिस्तानी ISI का लिंक मिला

By Ashish Meena
October 24, 2025

MP News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से दिवाली के एक दिन पहले गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पकड़े गए दोनों आतंकियों के पाकिस्तानी आईएसआई से लिंक मिले है। गिरफ्तार आतंकियों के पास से विस्फोटक सामग्री, बम बनाने के रसायन जैसे एसिड, सल्फर पाउडर, बॉल बेयरिंग्स और IED सर्किट बरामद हुआ है।

दरअसल प्रारंभिक पूछताछ में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के हैंडलर्स से सीधे संपर्क का खुलासा हुआ है। यह मॉड्यूल ‘खिलाफत मॉडल’ पर काम कर रहा था, जिसमें किसी क्षेत्र पर कब्जा कर जिहाद छेड़ने की योजना थी। आरोपी ऑनलाइन रेडिकलाइज्ड थे और सोशल मीडिया के जरिए भर्ती कर रहे थे। यह मॉड्यूल दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में धमाके की

संदिग्ध आतंकी मध्यप्रदेश एटीएस के निशाने पर भी था
बता दें कि राजधानी भोपाल के करोंद इलाके से आंतकी युवक की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी ISIS समर्पित व्हाट्सएप ग्रुप में सक्रिय था। युवक हमले की तैयारी कर रहा था। संदिग्ध आतंकी मध्यप्रदेश एटीएस के निशाने पर भी था। गिरफ्तार आतंकी CA की तैयारी कर रहा था। दीपावली के एक दिन पहले गिरफ्तारी हुई थी। उसका परिवार अशोक गार्डन का रहने वाला है। कुछ दिन पहले ही करोंद इलाके में शिफ्ट हुआ था। संदिग्ध आतंकी की उम्र 20 साल है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena