सास की मौत के सदमे में बहू ने भी तोड़ा दम, रोते-रोते हुई बेहोश, एक चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
By Ashish Meena
December 18, 2024
नई दिल्ली। उदयपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पंडयावाड़ा में सास की मौत के सदमे में बहू ने भी दम तोड़ दिया। दोनों की घर से एक साथ अर्थी उठी। एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया।
पुलिस ने बताया कि पंडयावाड़ा निवासी भूरी बाई (90) पत्नी अन्दर्जी जोशी की सोमवार रात 9 बजे अचानक तबीयत बिगड़ गई थी।
Also Read – मध्यप्रदेश में किसान की खेत में खड़ी फसल काट ले गए बदमाश, मामला दर्ज
परिवार के लोग डूंगरपुर में सरकारी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन आधे घंटे बाद उनका शव लेकर घर पहुंचे। सास की मौत होने का पता चलते और उनका शव देखते ही बहू उषा (50) पत्नी गोपाल जोशी शव से लिपटकर बिलखने लगी।
घरवालों ने संभाला, लेकिन वे रोती रही और बेहोश हो गई। तबीयत बिगड़ने और होश नहीं आने पर परिजन बहू को डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सास की मौत के करीब एक घंटे बाद ही बहू ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि वह अपनी सास की मौत का गम सहन नहीं कर पाई।
