चलती कार में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, हुई मौत, बेकाबू कार ने करीब दस गाड़ियों को मारी टक्कर

By Ashish Meena
मार्च 16, 2025

Heart Attack : महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें कार ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। बेकाबू कार ने करीब दस गाड़ियों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कार चालक को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद वह कार से नियंत्रण खो बैठा और दुर्घटना हो गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 55 साल के धीरज पाटिल मोरिस गैरेज विंडसर कार चला रहे थे, तभी एक फ्लाईओवर के पास उन्होंने नियंत्रण खो दिया और एक ऑटो-रिक्शा, एक कार, एक दोपहिया वाहन और कई अन्य वाहनों से टकरा गए। टक्कर से कार समेत कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

Also Read – पूर्व विधायक पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, चलाई 12 राउंड गोलियां, मचा हड़कंप

पोस्टमार्टम से मौत की सच्चाई आई सामने
कार चालक धीरज पाटिल की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां पता चला कि धीरज की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह काम पर जा रहे थे। यह पूरी घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

देवरिया की 14 साल की प्रियांशी की मौत
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच देखते समय देविरया में 14 साल की बच्ची की मौत हो गई थी। विराट कोहली के आउट होने पर छात्रा को हार्ट अटैक आ गया। मैच देखते समय वह अचानक बेहोश हो गई, परिजन उसे लेकर हॉस्पिटल गए लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 14 साल की बच्ची की मौत की खबर सुनकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।