MP News : मध्यप्रदेश के दो बड़े शहरों को जोड़ने वाली सड़क को चौड़ा किया जा रहा है। 624 करोड़ की लागत का यह काम शुरु भी हो गया है। यह सिक्सलेन रोड दो साल में बनकर तैयार हो जाएगी। प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर से धर्मनगरी उज्जैन इंदौर उज्जैन सिक्स लेन के बीच यह सिक्स लेन सड़क बनाई जा रही है। रोड निर्माण में तीन हजार पेड़ बाधक बना रहे हैं जिन्हें हटाया जाएगा। इन सभी पेड़ों को ट्रांसप्लांट किए जाएगा।
इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन इंदौर उज्जैन सिक्स लेन सड़क का काम तेजी से चल रहा है। उज्जैन से इंदौर तक कई हिस्सों में सड़क का बेस बन गया है। सिंहस्थ को देखते हुए 623.95 करोड़ में 44.6 किमी लंबी सिक्स लेन का निर्माण एमपीआरडीसी कर रहा है। इस निर्माण में बाधक तीन हजार पेड़ों को ट्रांसप्लांट और काटने की अनुमति मिल गई है।
Also Read – दिग्गज नेता की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
इंदौर-उज्जैन के बीच धार्मिक, व्यावसायिक, पर्यटन के लिहाज से आवाजाही बढ़ रही है। सिंहस्थ के पूर्व सड़क बनाने का लक्ष्य है, ताकि उस समय बढ़ने वाले ट्रैफिक को मैनेज किया जा सके। पिछले दिनों लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने रेसीडेंसी में प्रोजेक्ट की समीक्षा की थी। अधिकारियों के अनुसार, इंदौर-उज्जैन जिले के करीब तीन हजार बाधक पेड़ों को हटाने की अनुमति जिला प्रशासन से मिल गई है। ठेकेदार कंपनी पेड़ ट्रांसप्लांट करेगी तो काटे जाने वाले पेड़ों के बदले 10 गुना लगाए जाएंगे।
सांवेर एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि हाल ही में इंदौर जिले के हिस्से में बाधक पेड़ों को हटाने की अनुमति दी गई है। इससे पहले भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया की जा चुकी है।
जनवरी 2027 तक काम पूरा करने का लक्ष्य
15 जनवरी से इंदौर उज्जैन सिक्स लेन सड़क का काम शुरू किया गया था। जनवरी 2027 तक काम पूरा करने का लक्ष्य है। उदयपुर की कंपनी को ठेका दिया गया है। सांवेर और निनौरा के आसपास काम की गति तेज है। सांवेर में इंदौर से उज्जैन की ओर बने ब्रिज का एक हिस्सा तोड़ दिया है। ट्रैफिक दूसरी लेन से गुजर रहा है। कई हिस्सों में पहले बेस बन गया है।