हॉस्टल में वार्डन ने छात्राओं के बनाए गंदे वीडियो, कपड़े बदलने के दौरान…जानें पूरा मामला

By Ashish Meena
फ़रवरी 3, 2025

MP News : मध्य प्रदेश के बड़वानी से बच्चियों की आबरू के साथ खिलवाड़ करने का बड़ा मामला सामने आया है। पलसूद थाने के अंतर्गत आने वाले एक शासकीय गर्ल्स हॉस्टल की एक महिला वार्डन के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हॉस्टल में रहने वाली आदिवासी छात्राओं ने आरोप लगाया है कि वार्डन ने उनकी कपड़े बदलते हुए वीडियो बनाई और उन्हें बैड टच भी किया है। इस मामले में कलेक्टर गुंचा सनोबर ने तहसीलदार व जिला शिक्षा अधिकारी के दल को हॉस्टल जांच के लिए भेजा। जांच के बाद महिला वार्डन को उसके पद से हटा दिया गया है।

Also Read – MP: प्रेमी संग फरार हुई 4 बच्चों की मां, बेटी की शादी के लिए जमा किए पैसे भी ले उड़ी

मोबाइल में बनाया वीडियो
ये मामला तब सामने आया जब छात्राओं ने चुपके से वार्डन प्रीति राठौड़ का मोबाइल चोरी कर चेक किया। उन्हें शक था कि वार्डन ने उनकी कपड़े बदलते हुए वीडियो बनाई है। उनका शक सही निकला और उन्होंने अपने परिजनों के साथ जाकर शनिवार रात पलसूद थाने में इसकी शिकायत की। छात्राओं ने अश्लील वीडियो बनाने और बैड टच की शिकायत की थी।

एसपी और कलेक्टर तक पहुंचा मामला
यह मामला जिला कलेक्टर गुंचा सनोबर और एसपी पुनीत गेहलोत तक पहुंचा। कलेक्टर ने तहसीलदार और जिला शिक्षा अधिकारी के टीम को मामले की जांच करने के लिए हॉस्टल भेजा। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी शीला चौहान के शिकायत आवेदन पर वार्डन प्रीति राठौड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

Also Read – किसानों पर मेहरबान हुई मोदी सरकार, बजट में आई 6 नई योजनाएं, विस्तार से जानिए किसे मिलेगा लाभ

हालांकि, अभी तक वार्डन की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले की जांच अभी भी जारी है कि इसमें और कौन-कौन शामिल है।

शिक्षा अधिकारी और वार्डन ने किया बैड टच
एक छात्रा ने पुलिस को बताया कि करीब 2 साल पहले वार्डन के कमरे में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर ने उसके बैड टच किया था। छात्रा ने बताया कि ये अधिकारी उसे इंदौर चलने के लिए मजबूर कर रहा था और नए कपड़े दिलाने का लालच दे रहा था। छात्र ने आगे यह भी बताया कि वार्डन ने एक दिन उसे अपने पास सुलाने के लिए बुलाया था और उसके साथ बैड टच किया था।

Also Read – मध्यप्रदेश की लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, बजट में मिली बड़ी सौगात

कपड़े बदलते समय बनाई वीडियो
एक अन्य छात्रा ने शिकायत में बताया कि वह इसी साल 29 जनवरी को फेयरवेल के दौरान साड़ी पहनने की मदद मांगने के वार्डन के कमरे में गई थी। तब वार्डन ने बैड टच किया। वार्डन ने अपने मोबाइल का कैमरा चालू कर छात्रा का वीडियो भी बनाया। एक और छात्रा ने बताया कि फेयरवेल के दिन ही वार्डन ने उसे अपने कमरे के अंदर बुलाकर कपड़े उतरवाये और बेड टच किया था।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।