खातेगांव बस स्टैंड पर चोरी: पुलिस की नाक के नीचे से उड़ाया लाखों का माल, दुकानदारों में हड़कंप

By Ashish Meena
दिसम्बर 31, 2024

Khategaon News : खातेगांव के बस स्टैंड स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में रात के अंधेरे में चोरों ने सेंधमारी का खेल खेला है। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात चोरों ने तीन मोबाइल दुकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये का माल पार कर दिया।

हैरानी की बात यह है कि घटनास्थल पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर है। मोबाइल वर्ल्ड, शारदा मोबाइल और अनुज मोबाइल नामक तीन दुकानों के ताले तोड़कर चोरों ने इनमें रखा सारा सामान बोरियों में भरकर ले गए।

सीसीटीवी फुटेज में दो चोरों को दुकानों में घुसते हुए और सामान चुराते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। चौंकाने वाली बात यह है कि जब चोर मोबाइल वर्ल्ड नामक दुकान में चोरी कर रहे थे, तब वहां से कुछ फिट दूर पुलिस का मोबाइल वाहन निकलकर गया। बावजूद इसके चोर बेखौफ होकर चोरी करते रहे।

Also Read – ब्रेकिंग: मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, अतिथि शिक्षकों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

दुकानदारों में हड़कंप
इस घटना से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। दुकानदार जितेंद्र पंवार ने बताया कि सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और सामान गायब है। उन्होंने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिस ने काफी देर से कार्रवाई शुरू की।

पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक पुलिस चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है।

दुकानदारों का आरोप
दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही चोर इतनी आसानी से चोरी कर पाए। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो शायद चोरों को पकड़ा जा सकता था।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।