इंदौर में पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुआ विवाद, पथराव के बाद गाड़ियों में तोड़फोड़, भारी पुलिस बल तैनात
By Ashish Meena
नवम्बर 1, 2024
Indore Hindi News : मध्यप्रदेश के इंदौर के छत्रीपुरा क्षेत्र में बड़ा बवाल हुआ है. बच्चों के पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों में शुरू हुआ विवाद पत्थरबाजी और तोड़फोड़ में तब्दील हो गया. कई गाड़ियां तोड़ दी गईं और घरों पर भी पथराव किया गया है. मौके पर डीसीपी, सीएसपी और टीआई, पुलिस फोर्स के साथ मौजूद हैं. दंगा निरोधक वाहन को भी लगाया गया है. पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन मौके पर हंगामा जारी.
पूरा मामला छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का है. छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के टाटपट्टी बाखल में एक पक्ष के लोग पटाखे फोड़ रहे थे. इसी दौरान घर के सामने रहने वाले सलमान सहित अन्य लोगों ने पटाखा नहीं फोड़ने को कहा, लेकिन जब पटाखा फोड़ रहे लोगों ने त्योहार का हवाला देते हुए बात नहीं मानी तो सलमान सहित अन्य लोगों ने उनके घर पर हमला कर दिया. आरोप है कि आरोपियों ने एक युवती के साथ छेड़खानी भी की.
इसी दौरान वहां पर रहने वाले अन्य लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को देख लिया तो उन्होंने विरोध दर्ज करवाया, लेकिन सलमान व अन्य लोगों ने उनके घर पर भी हमला कर दिया और तोड़फोड़ के साथ ही आगजनी की. घटना की जानकारी जब हिंदू संगठनों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान दोनों ओर से पत्थरबाजी और तोड़फोड़ शुरू हो गई. वहीं बवाल की सूचना जब पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई.
