Budhni Election 2024: मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के मतदान में अब महज 12 का दिन का समय रह गया है. दिवाली के बाद दोनों विधानसभा में प्रचार की रफ्तार जोर पकड़ने वाली है. कांग्रेस ने बुधनी और विजयपुर में प्रचार के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उतारा है. शेड्यूल के मुताबिक कमलनाथ 4 नवंबर को भोपाल पहुंच रहे हैं. दूसरे दिन 5 नवंबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की जनसभा रेहटी में होगी.
रेहटी में कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के लिए वोट मांगेंगे. दोपहर 12.15 बजे भैरुंदा में कमलनाथ की चुनावी सभा है. अगले दिन 6 नवंबर को विजयपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के समर्थन में प्रचार करेंगे. कमलनाथ 6 नवंबर को सुबह 10.30 बजे श्योपुर में स्वर्गीय सत्यभान सिंह चौहान के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने जाएंगे. सुबह 11.15 बजे करहल में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री सभा को संबोधित करेंगे.
बुधनी और विजयपुर सीट पर उपचुनाव में फिलहाल बीजेपी और कांग्रेस के बीच बराबरी का मुकाबला माना जा रहा है. दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों की स्थिति मजबूत है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र बुधनी से अब प्रत्याशी नहीं हैं. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला बराबरी का है. विजयपुर सीट पर कांग्रेस ने अब तक 15 चुनाव में से 9 बार जीत का परचम लहराया है. 6 बार बीजेपी प्रत्याशी विजयी हुए हैं. चुनानी रुझान के अनुसार विजयपुर में भी मुकाबला दिलचस्प होनेवाला है.
मध्य प्रदेश की विजयपुर-बुधनी सीट पर 13 नवंबर को मतदान होंगे. मतदान के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. मालूम हो कि शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे से बुधनी विधानसभा सीट खाली हुई थी. विजयपुर से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत बीजेपी में शामिल हो गये थे. रामनिवास रावत के इस्तीफा से खाली हुई विजयपुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है.