इस अभिनेता को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, सिनेमा में अद्भुत योगदान के लिए किया जाएगा सम्मानित, 350 से ज्यादा फिल्में कीं

By Ashish Meena
सितम्बर 30, 2024

Rashtriya Ekta News : इंडियन सिनेमा में उनके योगदान के लिए लेजेंडरी एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. एक्टर को ये अवॉर्ड 8 अक्टूबर 2024 को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान प्रेजेंट किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्टर को ये सम्मान दिए जाने का ऐलान किया है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्लेटफॉर्म X पर लिखा- कोलकाता की सड़कों से सिनेमा की दुनिया में ऊंचाई छूने तक. मिथुन दा की सिनेमाई जर्नी ने हर जेनरेशन को इंस्पायर किया है. मैं ये ऐलान करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि दादा साहेब फाल्के सेलेक्शन जूरी ने मिथुन चक्रवर्ती को इंडियन सिनेमा में उनके अहम योगदान के लिए सम्मानित करने का फैसला किया है. मिथुन की फिल्म इंडस्ट्री में जर्नी इंस्पिरेशनल रही है. उनकी हिट फिल्मों में डिस्को डांसर, अग्निपथ शामिल हैं.

मिथुन चक्रवर्ती

कोलकाता में जन्म मिथुन पेशे से एक्टर, प्रोड्यूसर और पॉलिटिशयन हैं. एक्टर 350 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए हैं. इनमें हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, पंजाबी मूवीज शामिल हैं. साल 1977 में फिल्म Mrigayaa से मिथन ने एक्टिंग डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था.

Mithun Chakraborty Dadasaheb Phalke Award

अपने करियर की शुरुआत में वो छोटे रोल्स में नजर आए थे. दो अंजाने, फूल खिले हैं गुलशन गुलशन में मिथुन ने कम स्क्रीन स्पेस में काम किया. फिर 1979 में आई लो बजट फिल्म सुरक्षा ने उन्हें फेम दिलाने में मदद की. मूवी प्रेम विवाह ने भी उनके करियर को बूस्ट करने में अहम भूमिका निभाई थी. मिथुन ने हमसे बढ़कर कौन, द एंटरटेनर, शानदारस, त्रिनेत्र, अग्निपथ, हम से है जमाना, वो जो हसीना, डिस्को डांसर, टैक्सी चोर में जैसी हिट मूवीज में काम किया. एक्टर ने 1978 में बंगाली सिनेमा में मूवी Nadi Theke Sagare से डेब्यू किया.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।