इस नेता ने किया खुद की नई पार्टी बनाने का ऐलान, सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

By Ashish Meena
दिसम्बर 21, 2025

Humayun Kabir : तृणमूल कांग्रेस से निलंबित नेता हुमायूं कबीर ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में बड़ा ऐलान कर दिया है. हुमायूं कबीर ने कहा कि वह नई पार्टी बनाकर राज्य की सभी 294 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और खुद को किंगमेकर की भूमिका में देख रहे हैं. हुमायूं कबीर सोमवार को मुर्शिदाबाद में अपनी नई राजनीतिक पार्टी का औपचारिक गठन करने जा रहे हैं.

पार्टी के गठन से पहले ही उन्होंने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. हालांकि फिलहाल उन्होंने अपनी पार्टी के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन चुनाव आयोग में टेबल समेत तीन चुनाव चिन्हों के लिए आवेदन कर दिया है.

हुमायूं कबीर मुर्शिदाबाद में कम से कम 10 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. (File Photo: ITG)

Also Read – MP: भाजपा में दिखा अंदरूनी तनाव! बीजेपी विधायक ने पार्टी कार्यालय पर चलवाया बुलडोजर, जानें वजह

हुमायूं कबीर का कहना है कि उनकी लड़ाई बंगाल में बीजेपी और टीएमसी दोनों के खिलाफ होगी. साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया है कि कांग्रेस, सीपीआईएम और ओवैसी की पार्टी के साथ गठबंधन की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता. इस बीच मुर्शिदाबाद में जगह-जगह हुमायूं कबीर की नई पार्टी को लेकर पोस्टर लगाए जाने लगे हैं. मिर्जापुर इलाके में एक बड़े कार्यक्रम के लिए मंच भी तैयार किया जा रहा है, जहां दावा किया जा रहा है कि करीब चार लाख लोग जुट सकते हैं.

हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद की 22 विधानसभा सीटों में से कम से कम 10 सीटें जीतने का दावा भी किया है. फिलहाल जिले की 22 सीटों में से 20 पर टीएमसी और दो पर बीजेपी का कब्जा है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है.

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।