खातेगांव क्षेत्र में इस साल कम गिरा पानी, पिछले साल की तुलना में इतने इंच कम हुई बारिश

By Ashish Meena
अगस्त 24, 2025

Khategaon News : खातेगांव क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से जारी रिमझिम बारिश ने किसानों को राहत दी है। क्षेत्र में अब तक 29.5 इंच वर्षा दर्ज की गई है। यह पिछले वर्ष की तुलना में चार इंच बारिश कम है। पिछले साल इसी अवधि में 33.5 इंच बारिश हुई थी।

वर्तमान में खेतों में नमी बनी हुई है। फसलों की बढ़वार तेज हो गई है। बीच-बीच में धूप निकलने से फसलों को पोषण भी मिल रहा है। पिछले एक सप्ताह में तापमान भी अनुकूल रहा। अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी बारिश जारी रहेगी। 25 अगस्त को कई स्थानों पर वर्षा होगी। 26 से 28 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होगी। 29 और 30 अगस्त को कुछ हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है।

खातेगांव में भले ही वर्षा पिछले साल से कम हुई है, लेकिन मौसम किसानों के अनुकूल है। यह स्थिति सोयाबीन, मक्का और दलहन जैसी खरीफ फसलों के लिए लाभदायक है।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»