TMC नेता की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने बम भी फेंका, कई लोग घायल

By Ashish Meena
November 13, 2024

Leader Shot Dead : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के जगतदल इलाके में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान जगतदल वार्ड नंबर-12 से तृणमूल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक शॉ के रूप में हुई. घटना की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जगतदल पुलिस थाने से कुछ दूरी पर स्थित एक चाय की दुकान के सामने खड़े अशोक शॉ को बदमाशों ने कई बार गोली मारी और उन पर बम भी फेंके.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आनन-फानन में आसपास के लोगों ने अशोक शॉ को पास के भाटपारा सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि हमले में कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बैरकपुर पुलिस कमिश्नर आलोक राजोरिया भी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की.

पुलिस कमिश्नर आलोक राजोरिया ने दी घटना की जानकारी
बैरकपुर पुलिस कमिश्नर आलोक राजोरिया ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हमें इस हत्या में अब तक कोई राजनीतिक संबंध नहीं मिला है. वहीं हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने जगतदल पुलिस थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।