आज PM मोदी का जन्मदिन, इंदौर पहुंचे प्रधानमंत्री, मध्यप्रदेश को देंगे ये बड़ी सौगात

By Ashish Meena
September 17, 2025

Indore MP News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. जहां वे राज्य को एक बड़ी सौगात देंगे. पीएम मोदी धार जिले के भैंसोला गांव में एक कार्यक्रम में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे. यह पार्क 2158 एकड़ में फैला होगा और इसमें विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी, जिससे लगभग 3 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इस पार्क का सबसे बड़ा लाभ कपास किसानों को होगा क्योंकि इससे उनकी फसल का मूल्य दोगुना होने की संभावना है. यह पहल मध्य प्रदेश को टेक्सटाइल हब के रूप में स्थापित करेगी.

इंदौर पहुंचे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर पहुंच गए है। एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी इंदौर से धार जिले के भोसला के लिए रवाना हुए। वे अपने जन्मदिन पर पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला रखेंगे।

1 करोड़ सिकल सेल स्क्रीनिंग कार्ड का वितरण
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी कई सौगातें देंगे. वे सिकलसेल स्क्रीनिंग के लिए 1 करोड़ कार्ड वितरित करेंगे. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लाभार्थियों के खातों में सीधे राशि हस्तांतरित की जाएगी. इस अवसर पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena