आज होगा भारत-पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला, महाकुंभ के IIT बाबा ने की बड़ी भविष्यवाणी, बता दिया कौन जीतेगा

By Ashish Meena
फ़रवरी 23, 2025

IND PAK Match : चैंपियन ट्रॉफी में जहां एक तरफ भारत की टीम बांग्लादेश को हराकर पहले ही मैच में कप को जीतने का प्रबल दावेदार बन गई है. वहीं दूसरी तरफ, आज दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है.

इस मैच को लेकर भारत में क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी उत्साह देखने को मिला है. उनका कहना है कि इस बार यह कप भारत में ही आएगा. दोनों देशों के फैंस अपनी-अपनी टीमों को जीतते हुए देखना चाहते हैं. इस बीच, महाकुंभ से वायरल हुए आईआईटी बाबा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने मैच को लेकर भविष्यवाणी की है.

कुंभ से हुए फेमस
गौरतलब है, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. महाकुंभ में अब तक करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आ चुके हैं. इस महाकुंभ में मोनालिसा, सबसे सुंदर साध्वी समेत इस बार बाबा और साधु संत भी वायरल हुए हैं. इनमें जो सबसे ज्यादा फेमस हुए हैं. वह है आईआईटी वाले बाबा. जिन्हें सोशल मीडिया पर IITian बाबा के नाम से भी जाना जाता है. बाबा आईआईटी बॉम्बे से पास आउट है.

Also Read – मोहन सरकार का बड़ा ऐलान, प्रदेश के इन लोगों को मिलेगी आर्थिक मदद, पेंशन राशि को मंजूरी

भारत या पाकिस्तान कौन जीतेगा?
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले आईआईटी बाबा ने ऐसी भविष्यवाणी कर दी है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. जिसमें 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच होना है. आईआईटी बाबा ने इस मैच में कौनसी टीम जीतेगी इस बात की भविष्यवाणी कर दी है. अभय सिंह ग्रेवाल उर्फ आईआईटी बाबा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर कहा कि पाकिस्तान भारत को हराएगा. इससे भारतीय क्रिकेट फैंस को बुरी तरह नाराज हो गए.

पहले भी कर चुके हैं दावा
बता दें, आईआईटी बाबा क्रिकेट को लेकर पहले भी बयानबाजी कर चुके हैं. इसमें उन्होंने दावा किया था कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें पहले से ही पता की भारत जीतने वाली है. उन्होंने टीम की परफॉर्मेंस का क्रेडिट खुद लेते हुए यह घोषित कर दिया था कि उन्होंने ही भारत को टी20 विश्व कप का खिताब जिताया है. मगर, इस बार पाकिस्तान के हाथों भारत के हार की भविष्यवाणी करके उन्होंने भारतीय क्रिकेट फैंस को निराश कर दिया है.

यह कही बात
बाबा ने ताल ठोक के भविष्यवाणी की है. इतना ही नहीं इन्होंने तो यह भी बोल दिया है कि विराट कोहली बाकी खिलाड़ी बहुत कोशिश करेंगे टीम इंडिया को जिताने की, लेकिन जिता नहीं पाएंगे. वीडियो में बाबा कहते हैं कि ‘जब मैंने जितवाया और तुम लोग नहीं मान रहे, तो इस बार विराट कोहली से लेकर हर कोई एड़ी-चोटी का जोर लगा लो. मैंने कह दिया इंडिया नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी’.

इंडिया की हार की भविष्यवाणी करने वाले आईआईटी बाबा की यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर क्लास लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 23 फरवरी की रात को बताता हूं. दूसरे यूजर ने कहा कि कर्मा में नहीं, लेकिन रोहित शर्मा में पूरा विश्वास है. तीसरे यूजर ने कहा कि हर बात के बाद बाबा हीहीहीही करने लगते है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।