MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है. राज्य में इस मानसून सीजन की 95% यानी औसतन 35.3 इंच बारिश हो चुकी है. 2 इंच बारिश होते ही इस साल की सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा. आज मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट की दो कैटेगरी हैं. 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
बता दें कि प्रदेश में हुई मूसलाधार बारिश से खेत-खलिहान पूरी तरह भर गए हैं. साथ ही कुछ जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को गुना में भारी बारिश के कारण एक मकान का छज्जा गिर गया. वहीं धार में 42 बच्चों को बचाया गया.
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट की दो श्रेणियां हैं. 13 जिलों में भारी बारिश की आशंका है. इन जिलों में रायसेन, बुरहानपुर, नीमच, मुरैना, श्योपुरकलां, सतना, डिंडोरी, कटनी, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्ना, सागर, छतरपुर शामिल हैं. शेष जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है, जिसमें भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर शामिल हैं.
मध्य प्रदेश में इस सीजन में अब तक 95 फीसदी बारिश हो चुकी है और सिर्फ 2 इंच की कमी है, जिससे सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा. प्रदेश में लगातार हो रही अच्छी बारिश से प्रदेश के बांध और तालाब लबालब भर गए हैं. कई जिलों के कुछ इलाके जलमग्न हैं और लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के सभी बांध 80 फीसदी तक पानी से भर गए हैं, जिसके चलते बांध के गेट खोल दिए गए हैं. लगातार बढ़ रहे जलस्तर के चलते नदी किनारे बसे गांवों के लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, अधिकारी बैठकें कर हालात की जानकारी जुटा रहे हैं.