टीवी एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत, इंडस्ट्री में शोक की लहर

By Ashish Meena
January 18, 2025

Aman Jaiswal Death : टीवी इंडस्ट्री से आई खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। टीवी सीरियल ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ फेम एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत हो गई है. वो बाइक से शूटिंग पर जा रहे थे. मुंबई के जोगेश्वरी हाईवे पर ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. वो हाईवे पर गिर पड़े. इस हादसे में उनकी जान चली गई. एक्सीडेंट के लगभग 25-30 मिनट में उनकी मौत हो गई.

Aman Jaiswal

अमन जायसवाल का ताल्लुक यूपी के बलिया से था. वो एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे. अपनी मेहनत से उन्होंने इस सपने को सच कर दिखाया था. हालांकि, इस सड़क हादसे ने छोटी उम्र में उनकी जान ले ली. अमन की उम्र महज 23 साल थी. साल 2023 में नजारा टीवी चैनल पर ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ शो शुरू हुआ था. इस शो में वो अमन को पहली बार लीड रोल में देखा गया था. इससे पहले वो ‘उड़ारियां’ और ‘पुण्यशलोक अहिल्याबाई’ टीवी शोज में छोटे-छोटे रोल में नजर आए थे. वो ऑडिशन के लिए होने वाले स्क्रीन टेस्ट के लिए शूटिंग करने जा रहे थे.

इस फेमस एक्ट्रेस ने दिया था ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ में मौका
‘उड़ारियां’ में काम करने के लिए अमन जायसवाल कुछ समय के लिए पंजाब के चंडीगढ़ में भी रहे थे. वहीं इस शो के बाद वो वापस मुंबई लौट आए थे. और यहीं पर एक्टिंग का काम जारी रखा हुआ था. बतौर लीड एक्टर उन्हें पहला मौका टीवी के पॉपुलर शो ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने दिया था. वो ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ शो की प्रोड्यूसर थीं.

मां को देते थे सक्सेस का क्रेडिट
अमन शुरू से ही एक्टर बनना चाहते थे. हालांकि, उनके पिता की ये चाहत थी कि वो आईएएस ऑफिसर, इंजीनियर या डॉक्टर बनें. उनके पिता चाहते थे कि अमन एक्टर न बनें. हालांकि, मां ने अमन का साथ दिया था और उनके पिता को भी समझाया था. अमन अक्सर अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया करते थे. हालांकि, अब अमन ने हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena