आज खातेगांव आएंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद खेल महोत्सव और हितग्राही सम्मेलन में होंगे शामिल

By Ashish Meena
दिसम्बर 22, 2025

Shivraj Singh Chouhan Khategaon : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यानी सोमवार को खातेगांव के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। शिवराज सिंह चौहान यहाँ विधानसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव के भव्य समापन समारोह और हितग्राही सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

कबड्डी, कुश्ती और क्रिकेट का रोमांच
दोपहर 2 बजे से स्व. सुषमा स्वराज खेल स्टेडियम में खेल महोत्सव का समापन कार्यक्रम शुरू होगा। इस महोत्सव के दौरान स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने के लिए आयोजित की गई कबड्डी, कुश्ती और क्रिकेट प्रतियोगिताओं के रोमांचक फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

Also Read – बड़ी खबर: 68 करोड़ यूजर्स के ईमेल और पासवर्ड हुए लीक, मध्यप्रदेश स्टेट साइबर ने जारी की गाइडलाइन, कहा- तुरंत रीसेट करें पासवर्ड

शिवराज सिंह चौहान विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे और उनका उत्साहवर्धन करेंगे। खेल मैदान के बाद, केंद्रीय मंत्री इंद्रप्रस्थ गार्डन पहुंचेंगे, जहां हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन की खासियत यह है कि शिवराज सिंह चौहान केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे रूबरू होंगे। वे न केवल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे, बल्कि हितग्राहियों के सुझाव और अनुभव भी सुनेंगे।

जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद
कार्यक्रम की अध्यक्षता खातेगांव विधायक आशीष शर्मा करेंगे। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, नगर परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, पार्षद, जिला व जनपद पंचायत प्रतिनिधि, सरपंच, बूथ और शक्ति केंद्र स्तर के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहेंगे।

Also Read – सीहोर जिले के आष्टा में भड़की हिंसा की चिंगारी, करणी सैनिकों और विशेष समुदाय के बीच हुआ विवाद, कई थानों की पुलिस पहुंची

स्वागत की तैयारियां पूरी
शिवराज सिंह चौहान के नगर आगमन पर अजनास रोड, तीन बत्ती चौराहा, बस स्टैंड और खेल मैदान से लेकर इंद्रप्रस्थ गार्डन तक विशेष स्वागत की व्यवस्था की गई है। भाजपा खातेगांव विधानसभा इकाई ने सभी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, खेल प्रेमियों और नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।