MP के 26 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट, उज्जैन में मंदिर डूबे, इंदौर में कान्ह नदी उफान पर, रतलाम के रिहायशी इलाकों में पानी भरा

By Ashish Meena
September 4, 2025

मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। इंदौर में बुधवार रात से हो रही बारिश गुरुवार को भी जारी है। यशवंत सागर डैम के 2 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। कृष्णपुरा पुल के पास कान्ह नदी का जलस्तर बढ़ने से दो लोग फंस गए थे। जिन्हें नगर निगम और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू किया।

उज्जैन में क्षिप्रा का जलस्तर बढ़ने से घाट किनारे के मंदिर डूब गए हैं। उनके गुंबद तक पानी आ गया है। प्रशासन ने लोगों को घाटों से दूर रहने की चेतावनी दी है।

रतलाम और आसपास के इलाकों में गुरुवार सुबह तेज बारिश हुई। इससे जनता कॉलोनी, पीएंडटी कॉलोनी, जवाहर नगर समेत कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया। कई मकानों में गृहस्थी का सामान डूब गया।

नर्मदापुरम जिले के इटारसी में तवा डैम के तीन गेट 5-5 फीट की ऊंचाई तक खुले हैं। इनसे करीब 25000 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है। डैम के गेट पिछले 15 दिन से खुले हैं। भोपाल में गुरुवार सुबह कहीं धीमी, कहीं तेज बारिश हुई।

26 जिलों में अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार को 26 जिलों में अति भारी या भारी बारिश की चेतावनी दी है। अगले 24 घंटे के दौरान झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास और सीहोर में अति भारी बारिश होने का अलर्ट है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है।

भोपाल में बड़ा तालाब का जलस्तर 1666.10 फीट पर पहुंचा
भोपाल में पिछले 24 घंटे में 1.9 इंच बारिश हो गई। सीहोर में भी बारिश का दौर जारी रहा। इस वजह से भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में पानी बढ़ गया है। गुरुवार सुबह तक इसका लेवल 1666.10 फीट पर आ गया। अब तालाब पौन फीट भी खाली नहीं है। 0.7 फीट पानी आते ही बड़ा तालाब से पानी छलक उठेगा। यदि बारिश का दौर जारी रहा तो शुक्रवार को ही भदभदा डैम के गेट खुल सकते हैं। कोलार, केरवा और कलियासोत डैम में भी पानी की बढ़ोतरी हुई है।

रतलाम में धोलावाड़ डैम के 5 गेट खुले
रतलाम जिले में गुरुवार सुबह तेज बारिश से एक बार फिर नदी-नाले उफान पर हैं। धोलावाड़ डैम के कैचमेंट एरिया में पानी की ज्यादा आवक के चलते 6 में से 5 गेट 3-3 मीटर तक खोले गए हैं।

इंदौर का सिरपुर तालाब ओवरफ्लो, पानी रिस रहा
इंदौर में लगातार हो रही बारिश के कारण तालाबों का जलस्तर बढ़ गया है। सिरपुर तालाब ओवरफ्लो हो गया है। इससे पानी रिसने लगा है।

उज्जैन में 24 घंटे में 4 इंच बारिश, गुना में 3.2 इंच पानी गिरा
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 35 से अधिक जिलों में बारिश हुई। उज्जैन में सबसे ज्यादा 4 इंच पानी गिर गया। गुना में 3.2 इंच, रायसेन में 2.9 इंच, रतलाम में 2.2 इंच, ग्वालियर में 2 इंच, भोपाल में 1.9 इंच, सतना में 1.7 इंच, नरसिंहपुर-नर्मदापुरम में 1.6 इंच, शिवपुरी, पचमढ़ी और खरगोन में 1.2 इंच, श्योपुर में 1 इंच बारिश हो गई।

खंडवा, सीधी, दमोह, दतिया, बालाघाट, छतरपुर, सागर, सिवनी, मंडला, उमरिया, बैतूल, इंदौर, टीकमगढ़, छिंदवाड़ा, रीवा, हरदा, शाजापुर, सीहोर, राजगढ़, आगर-मालवा, विदिशा, मंदसौर समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena