दिग्गज एक्टर का निधन, पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर, अंतिम संस्कार में पहुंचे सलमान खान समेत कई अभिनेता

By Ashish Meena
October 15, 2025

मनोरंजन जगत से आज सुबह एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में कर्ण का यादगार किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक, 14 अक्टूबर की देर रात उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके अचानक चले जाने से पूरी फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. उनका अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया. इस दौरान कई फेमस स्टार्स एक्टर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी नम आंखों के साथ पंकज धीर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

Pankaj Dheer Death: नहीं रहे महाभारत में 'कर्ण' बने पंकज धीर, 68 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, कैंसर से थे पीड़ित

महाभारत में कर्ण बनकर सबके दिलों में बस गए पंकज धीर अब हमारे बीच नहीं रहे. 68 साल में उन्होंने अंतिम सांस ली है. पिछले कई दिनों से पंकज धीर अस्पताल में एडमिट थे. लम्बे समय से वो कैंसर से अपनी लड़ाई लड़ रहे थे. लेकिन आखिरकार ये जंग हार गए और बीती रात उन्होंने आखिरी सांस ली.

महाभारत में ‘कर्ण’ बनकर अमर हो गए
पंकज धीर को उनकी शानदार अभिनय क्षमता और दमदार आवाज के लिए जाना जाता था, लेकिन 1988 के ऐतिहासिक धारावाहिक ‘महाभारत’ में निभाए गए कर्ण के चरित्र ने उन्हें अमर बना दिया. उनके इस किरदार को इतनी लोकप्रियता मिली कि देश के कई हिस्सों में उनकी मूर्तियों की पूजा भी की जाती थी. उन्होंने ‘सड़क’, ‘सोल्जर’ और ‘बादशाह’ जैसी कई फिल्मों में भी काम किया और टीवी पर भी लगातार सक्रिय रहे. उनके बेटे, निकितिन धीर भी एक जाने-माने अभिनेता हैं.

बेटा और बहू भी हैं एक्टर
दरअसल पंकज धीर के बेटे निकितन धीर भी बॉलीवुड एक्टर हैं. जो कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. दरअसल निकितन ने ‘जोधा अकबर’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में जबरदस्त काम किया था. वहीं उनकी बहू कृतिका सेंगर भी एक्ट्रेस हैं, जो टीवी में काफी काम कर चुकी हैं. हालांकि कृतिका को भी बेटे के लिए पंकज धीर ने ही चुना था. यह किस्सा भी काफी वायरल हुआ था.

साल 2014 में निकितिन के पिता एक्टर पंकज धीर अपने डायरेक्शन में बन रही पहली फिल्म को लेकर काम कर रहे थे. उसी वक्त कृतिका सेंगर ऑडिशन देने आई थी. फिल्म में रोल देने के साथ ही पंकज धीर ने उन्हें बेटे के लिए भी चुन लिया. दरअसल वो बहू से काफी प्रभावित हुए थे, जिसके बाद यह फैसला लिया था.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena