ब्रेकिंग: दिग्गज अभिनेता का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर, CM मोहन यादव ने जताया दुख

By Ashish Meena
January 7, 2025

Alok Chatterjee : रंगमंच के दिग्गज अभिनेता आलोक चटर्जी का आज निधन हो गया। सिग्मा उपाध्याय ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। उनके शरीर में इन्फेक्शन फैल गया था। इसके अलावा उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया।

alok chatterjee passed away irrfan khan close friend nsd batchmate

सोमवार को बिगड़ गई थी तबीयत
उनके निधन की पुष्टि भोपाल के रंगकर्मी बालेंद्र बालू ने भी की है। उन्होंने कहा, “कल रात में करीब 11-12 बजे उनका निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। वह कई बीमारियों से जूझ रहे थे। उनका गॉलब्लैडर भी निकल गया था। किडनी पैंक्रियाज में भी समस्याएं थीं। कल उनकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी कि उन्हें बंसल हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। बीती रात उन्होंने अंतिम सांस ली।” उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास -B-13 फाईन कैम्पस, कोलार रोडसे दोपहर 1:30 से 2 बजे के बीच भदभदा विश्राम घाट की ओर रवाना होगी।

Veteran Theater Actor Alok Chatterjee Passes Away Suffering from Illness for a Long Time

Also Read – ब्रेकिंग: नाबालिग से रेप के आरोपी आसाराम बापू को मिली जमानत

इरफान खान से थी गहरी दोस्ती
हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार रहे इरफान खान से भी आलोक चटर्जी की गहरी दोस्ती थी। दोनों ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में साल 1984 से लेकर 1987 तक एक साथ पढ़ाई की। दोनों ने तीन साल तक नाटकों में लीड रोल भी निभाए।

संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड से हुए थे सम्मानित
आलोक चटर्जी का योगदान भारतीय रंगमंच के इतिहास में बेहद महत्वपूर्ण रहा है। उनके अभिनय के प्रति समर्पण और प्रतिभा को रंगमंच की दुनिया ने हमेशा सराहा। अभिनेता ने कई प्रमुख नाटकों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा और दर्शकों के दिलों में एक खास स्थान बनाया। उन्हें उनके इस योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।

Veteran Theater Actor Alok Chatterjee Passes Away Suffering from Illness for a Long Time

इन नाटकों से हुए खूब मशहूर
वह कुछ बेहद मशहूर नाटकों का हिस्सा रहे। ‘ए मिड समर नाइट्स ड्रीम’ (विलियम शेक्सपियर) का निर्देशन उन्होंने ही किया था। ‘डेथ ऑफ सेल्समैन’ (आर्थर मिलर) का निर्देशन से साथ उन्होंने उसमें अभिनय भी किया था। ‘नट सम्राट’ (विष्णु वामन शिरवाडकर), ‘शकुंतला की अंगूठी’ (सुरेन्द्र वर्मा), ‘स्वामी विवेकानंद’, और ‘अनकहे अफसाने’ उनके प्रमुख नाटकों में शामिल हैं।

Also Read – ब्रेकिंग: चुनाव आयोग ने किया विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 5 फरवरी को होगी वोटिंग, जानिए कब आएंगे नतीजे

फेमस लिरिसिस्ट ने जताया शोक
आलोक चटर्जी के निधन पर फेमस लिरिसिस्ट स्वानंद किरकिरे ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर आलोक चटर्जी की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ कैप्शन दिया, ‘आलोक चटर्जी… एक दुर्लभ रत्न एक्टर चला गया। वह NSD में इरफान खान के बैचमेट थे।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘अगर इरफान खान कालिदास थे तो आलोक चटर्जी विलोम थे। विलोम अपने कालिदास से मिलने चला गया। ओम शांति आलोक भाई।’

Veteran Theater Actor Alok Chatterjee Passes Away Suffering from Illness for a Long Time

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आलोक चटर्जी के निधन पर दुख जताया हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- अपनी नाट्य प्रतिभा से भोपाल रंगमंच की प्रतिष्ठा को नव शिखर पर प्रतिष्ठित करने वाले अभिनेता और निर्देशक, मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के पूर्व निदेशक श्री आलोक चटर्जी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उनकी नाट्य प्रस्तुतियां व अभिनय रंगमंच के कलाकारों तथा नाट्य जगत के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेंगी। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। !! ॐ शांति !!

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।