सोने की तस्करी में पकड़ी गई दिग्गज अभिनेत्री, पुलिस के महानिदेशक है पिता, 12 करोड़ का सोना बरामद

By Ashish Meena
March 4, 2025

Actress Ranya Rao : कन्नड़ फिल्मों में अभिनय कर चुकी चर्चित अभिनेत्री रान्या राव सोने की तस्करी के आरोप में पकड़ी गई है. वह दुबई से सोने की खेफ लेकर बैंगलोर एयरपोर्ट पर उतरी थी. इस दौरान डीआरआई के अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया और तलाशी के दौरान उसके पास से 14.8 किलो सोना बरामद किया है. रान्या कर्नाटक के डीजी रामचंद्र राव की बेटी है और अपने पिता के रसूख का फायदा उठाकर तस्करी को अंजाम दे रही थी.

पिता कर्नाटक पुलिस के DG, खुद कन्नड़ फिल्मों की हिरोइन; 15KG सोने की तस्करी में पकड़ी गईं रान्या राव

फिलहाल रान्या को डीआरआई की टीम ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. अधिकारियों के मुताबिक रान्या पुलिस महानिदेशक रामचंद्र राव की सौतेली बेटी है. रान्या की मां ने रामचंद्र राव से दूसरा विवाह किया है. रामचंद्र राव ने भी रान्या की मां से दूसरा विवाह किया था. डीआरआई सूत्रों के मुताबिक रान्या पूर्व में कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी है और उसकी एक बहुचर्चित फिल्म माणिक्य भी आई थी. हालांकि बाद में वह तस्करी के धंधे में शामिल हो गई.

Ranya Rao - IMDb

Also Read – MP कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला, उज्जैन महाकाल मंदिर में होगी 488 पद पर भर्ती, किसानों के लिए 138.41 करोड़

दुबई से लेकर आई सोने की खेप
बताया जा रहा है कि वह काफी समय से दुबई से भारत में सोने की तस्करी कर रही थी. इसी बीच डीआरआई के अधिकारियों को रान्या के बारे में संबंधित इनपुट मिल गया. इसके बाद डीआरआई के अधिकारी फ्लाइट आने के दो घंटे पहले ही एयरपोर्ट पहुंच गए और दुबई से आए हरेक यात्री की जांच कराई. इस दौरान जैसे ही जांच टीम रान्या की तलाशी लेने पहुंची तो उसने पहले अपने पिता के रसूख का इस्तेमाल किया.

अभिनेत्री रान्या राव विक्रम प्रभु की वाघा की नायिका हैं

12 करोड़ का सोना बरामद
बावजूद इसके डीआरआई के अधिकारी उसे इंवेस्टिगेशन रूम में ले गए और उसके कपड़ों की जांच की. इसमें पता चला कि रान्या ने अपने कपड़े के अंदरुनी हिस्से में 14.8 किलो सोने की लेयर बना रखी है. डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक अभिनेत्री रान्या राव के पास से बरामद सोने की खुले बाजार में कीमत 12 करोड़ रुपये से भी अधिक है. अब डीआरआई इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena