दिग्गज एक्ट्रेस का निधन, कैंसर ने ली अभिनेत्री की जान, सिनेमा जगत में शोक की लहर

By Ashish Meena
फ़रवरी 3, 2025

Lee Joo Sil : साउथ कोरिया सिनेमा से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। स्क्विड गेम 2 में वाई हा जून के ह्वांग जून हो की मां पार्क माल सून की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री ली जू सिल का निधन हो गया है। पेट के कैंसर की वजह से ली जू सिल का निधन हुआ। ली जू सिल के निधन से साउथ कोरिया सिनेमा से लेकर इंडियन फैंस तक दुखी हैं।

‘स्क्विड गेम 2’ में नजर आई थीं ली जू सिल
दिग्गज एक्ट्रेस ली जू सिल ने 80 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है। अभिनेत्री ली जू सिल ना सिर्फ अपने अभिनय बल्कि आवाज से भी फैंस को दिवाना बना लेती थीं। हाल ही में ली जू सिल को नेटफ्लिक्स की हिट सर्वाइवल थ्रिलर सीरीज ‘स्क्विड गेम 2’ में देखा गया।

Lee Joo Sil, Squid Game 2

Alo Read – इन राशियों के जीवन में होगा बड़ा बदलाव! 3 बार चाल बदलेंगे ग्रहों के राजा सूर्य

कब होगा अंतिम संस्कार?
रिपोर्ट्स की मानें तो जानकारी है कि ली जू सिल को पेट का कैंसर था। इतना ही नहीं बल्कि सालों पहले एक्ट्रेस को स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर भी था। हालांकि, वो इससे ठीक हो गई थीं, लेकिन जब डॉक्टर ने इसके बारे में बताया था, तो कहा था कि उनके पास ज्यादा टाइम नहीं हैं। ली जू सिल ने हिम्मत नहीं हारी और वो ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीत गई थी।

रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि 3 फरवरी को ली जू सिल का अंतिम संस्कार किया जाएगा। शिनचोन सेवरेंस अस्पताल में ली जू सिल को पंचतत्व में विलीन किया जाएगा।

Squid Game 2 सीरीज की एक्ट्रेस का 80 साल की उम्र में निधन, निभाया था ये रोल

Alo Read – मध्यप्रदेश की लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, बजट में मिली बड़ी सौगात

अस्पताल में थी ली जू
आज सुबह करीब 10:20 बजे केएसटी पर उइजोंगबू-सी, सियोल में अपनी दूसरी बेटी के घर पर उनका निधन हो गया। दिवंगत अभिनेत्री को कैथोलिक विश्वविद्यालय के उइजोंगबू सेंट मैरी अस्पताल में इमरजेंसी में एडमिट कराया गया था, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका।

तीन महीने पहले लगा पता
एक्ट्रेस ली जू सिल की एजेंसी ने जानकारी देते हुए कहा कि ली जू लंबे टाइम से पेट के कैंसर से जूझ रही थीं। एजेंसी ने कहा कि करीब तीन महीने पहले उनकी तबीयत खराब हुई थी और उन्हें अस्पताल ले जाएगा गया तो पता लगा कि उन्हें पेट का कैंसर है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।