Virat Kohli : कानपुर टेस्ट की पहली पारी में जैसे ही विराट कोहली ने 35 रन बनाए, उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड हो गया जिसके बारे में दूसरे खिलाड़ी ख्वाब में भी नहीं सोच पाते हैं. विराट कोहली ने कानपुर टेस्ट में 35 रनों के आंकड़े पर पहुंचते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 27 हजार रन पूरे कर लिए. ये कारनामा करने वाले वो दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं. लेकिन सबसे तेजी से 27 हजार इंटरनेशनल रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब विराट कोहली के नाम हो गया है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. यही नहीं पॉन्टिंग, संगकारा जैसे दिग्गज भी उनसे पिछड़ गए.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रनों का रिकॉर्ड अब विराट के नाम है. उन्होंने 594वीं पारी में इस कारनामे को अंजाम दिया. सचिन तेंदुलकर ने 623 पारियों में 27 हजार रनों का आंकड़ा छुआ था. वहीं कुमार संगकारा ने 648 और रिकी पॉन्टिंग ने इस आंकड़े के लिए 650 पारियां खेलीं थी. सचिन-संगकारा और पॉन्टिंग ने मिलकर 234 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं लेकिन इसके बावजूद विराट तेजी से रन बनाने के मामले में अब इन तीनों दिग्गजों से आगे निकल रहे हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेजी से 10 हजार रन बनाने के मामले में विराट कोहली नंबर 1 भारतीय हैं. उन्होंने 232 पारियों में इस कारनामे को अंजाम दिया था. विराट कोहली सबसे तेजी से 15 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं. उन्होंने ये कारनामा 333 पारियों में अंजाम दिया था. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेजी से 20 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने 417 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया. अब विराट 27 हजार के आंकड़े तक भी सबसे तेजी से पहुंचे हैं.
विराट कोहली ने 27 हजार रनों के आंकड़े को तो छुआ लेकिन ये खिलाड़ी कानपुर में अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाया. विराट कोहली ने 35 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. स्लॉग स्वीप खेलने के फेर में विराट कोहली ने शाकिब अल हसन को अपना विकेट दे दिया. विराट कोहली इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ एक ही अर्धशतक जमा पाए हैं. ये सूखा कानपुर में भी खत्म नहीं हो पाया.