पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, शव के किए टुकड़े, हाथ-पैर और सिर की तलाश जारी, बेटी बोली- मां को फांसी दो

By Ashish Meena
दिसम्बर 22, 2025

Sambhal Murder Case : मेरठ के चर्चित मुस्कान कांड और इंदौर के राजा रघुवंशी कांड की खौफनाक यादें अभी धुंधली भी नहीं हुई थीं कि उत्तर प्रदेश के संभल जिले से रूह कंपा देने वाली वैसी ही एक वारदात सामने आई है। यहाँ एक पत्नी ने अपने अवैध संबंधों के रास्ते से पति को हटाने के लिए न केवल उसकी हत्या की, बल्कि साक्ष्यों को मिटाने के लिए शव के साथ वो किया जिसकी कल्पना मात्र से कलेजा कांप जाए।

ईदगाह के पास मिला टुकड़ों में कटा शव
घटना का खुलासा तब हुआ जब सोमवार को सम्भल के पतरोआ रोड स्थित ईदगाह के बाहर एक लावारिस पॉलिथिन मिली। जब पुलिस ने उसे खोला, तो उसमें मानव शरीर के कटे हुए हिस्से थे। इस दृश्य ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी।

जानकारी के मुताबिक पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति की हत्या कर डाली। फिर उसके शव के टुकड़े कर दिए। उसके बाद उन टुकड़ों को पॉलिथिन में भरकर अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगा दिया।

Also Read – इस नेता ने किया खुद की नई पार्टी बनाने का ऐलान, सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

पुलिस ने आरोपी महिला रूबी और उसके बॉयफ्रेंड गौरव को गिरफ्तार कर लिया है। शव के टुकड़ों को लेकर पुलिस ने जांच शुरू की। उन टुकड़ों में कटा हुआ हाथ भी था। उस हाथ पर एक टैटू गुदा हुआ था। लेकिन सिर उसमें नहीं था। पुलिस के लिए इस हत्याकांड को सुलझाना एक चुनौती सा बन गया।

मगर हाथ पर गुदे टैटू ने पुलिस की काफी मदद की। जांच में पता चला कि मोहल्ला चुन्नी निवासी राहुल की पत्नी रूबी ने 18 नवंबर को खुद कोतवाली पहुंचकर पति की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।

पुलिस ने तुरंत पूछताछ के लिए रूबी को थाने बुलाया। मगर उसके बयान काफी अटपटे थे। जिससे पुलिस को रूबी पर शक होने लगा। सख्ती से पूछताछ की गई तो रूबी टूट गई। फिर सामने आई खौफनाक साजिश के तहत मर्डर की दिल दहला देने वाली कहानी। पता चला कि रूबी ने अपने प्रेमी गौरव के साथ पति राहुल की हत्या की है।

सौरभ हत्याकांड जैसा हत्याकांड
शनिवार को कपड़ों के आधार पर परिजनों ने भी राहुल की पहचान की। पुलिस ने तुरंत रूबी और गौरव को अरेस्ट कर लिया। दोनों ने बताया कि मेरठ के सौरभ हत्याकांड में जिस तरह मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर शव के टुकड़े किए थे, उसी तरह उन दोनों ने भी राहुल के शरीर के टुकड़े किए और अलग-अलग पॉलीथिन में भरा।

Also Read – MP: भाजपा में दिखा अंदरूनी तनाव! बीजेपी विधायक ने पार्टी कार्यालय पर चलवाया बुलडोजर, जानें वजह

पुलिस की फोरेंसिक टीम ने राहुल के घर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। अंदेशा जताया जा रहा है कि हत्या घर के अंदर ही की गई। फिर शव के टुकड़े कर उन्हें बैग में भरकर फेंक दिया गया। कटे हुए कई अंग अब भी पुलिस को नहीं मिले हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

सिर और कई अंग अभी भी गायब
सम्भल पुलिस के लिए अब सबसे बड़ी चुनौती है राहुल के गायब अंगों (सिर और अन्य हिस्सों) को बरामद करना। पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

पुलिस को 10 साल की बेटी ने बताया- पापा-मम्मी की लड़ाई होती थी। 3 लोग हमारे घर आते थे। मेरे लिए चॉकलेट लाते थे। बेटी ने कहा- मेरी मां और सभी आरोपियों को फांसी होनी चाहिए। मामला संभल जनपद की कोतवाली चंदौसी क्षेत्र का है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी और साजिश की पूरी परतें खोलने के लिए दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर लोगों की रूह को कंपाकर रख दिया है।

अब जानिए पूरा मामला
15 दिसंबर की सुबह 9 बजे पतरौआ रोड स्थित ईदगाह के पास नाले में एक युवक का शव मिला था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर अनुज तोमर और सीओ मनोज कुमार सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। युवक की पहचान रजपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा गंवा निवासी 40 साल के राहुल पुत्र जसवंत के रूप में हुई। उसके बाजू पर ‘राहुल’ नाम गुदा हुआ था।

राहुल ने 15 साल पहले कस्बा चंदौसी के मोहल्ला चुन्नी की रहने वाली रूबी से शादी की थी। उसके एक बेटी (10) और एक बेटा (12) साल का है। राहुल जूते का व्यापार करता था। वह 18 नवंबर से लापता था।

पत्नी रूबी ने 24 नवंबर को कोतवाली चंदौसी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच शुरू की। पत्नी समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ की। पुलिस शरीर से काटकर दूसरे स्थान पर फेंके गए हाथ-पैर और सिर को बरामद करने की कोशिश कर रही है।

बस कुछ महीने और फिर तुम्हें मैं पा लूंगा
10 साल की बेटी ने मां और उसके प्रेमियों की करतूतों का खुलासा किया। बेटी ने बताया- मम्मी-पापा के बीच लड़ाई होती थी। गौरव और सौरभ नाम के व्यक्ति घर आते थे। अभिषेक नाम का एक व्यक्ति उनसे कहता था, बस कुछ महीने की बात और है, फिर मैं ही आपको पा लूंगा और मैं ही रखूंगा। फिर बीच में से तुम्हारे पापा का कांटा हट जाएगा। अभिषेक उनके घर होटल से खाना और चॉकलेट लाता था।

बेटी ने आगे कहा कि वह चाहती है कि जिसने भी उसके पापा के साथ यह किया है, उसे फांसी होनी चाहिए। उसने बताया कि जिस दिन यह घटना हुई थी, वह अपने भाई के साथ स्कूल में थी। जब हम लोग आरोपियों को घर आने से मना करते थे, तो मम्मी धमकाती थीं।

बेटी के अनुसार, गौरव कुछ नहीं कहता था और वह गरीब था, जबकि अभिषेक उन्हें पैसों का लालच देता था। ये लोग 5-7 साल से घर आते थे। जब अभिषेक आता था, तो उन्हें किसी बहाने से कमरे से बाहर भेज दिया जाता था। हमारे पापा के खूनी अभिषेक को छोड़ा जा रहा है, जो खूनी नहीं है उसे पकड़ा जा रहा है। अब हम तो यह नहीं कह रहे कि हमारी मम्मी को छोड़ो, अगर लेकर जाओ तो तीनों लड़कों को लेकर जाओ। सभी को फांसी दो, कुछ भी करो पर तीनों को सजा मिलनी चाहिए।

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।