हरियाणा के रोहतक में हिसार की रहने वाली पत्नी दिव्या और उसके पुलिस इंस्पेक्टर बॉयफ्रेंड से तंग आकर पति मगन उर्फ अजय ने जिस वीडियो के बाद सुसाइड किया, वह अब सामने आया है। इस वीडियो में दिव्या डांस कर रही है और बॉयफ्रेंड उसका वीडियो बना रहा है। वीडियो रिकॉर्ड करने के दौरान ही दोनों अश्लील हरकतें भी करते नजर आ रहे हैं।
परिजनों के मुताबिक यह वीडियो पत्नी दिव्या ने ही पति को भेजा था। जिसके बाद डिप्रेशन में आकर पति ने 3 दिन पहले फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
मरने से पहले युवक ने वीडियो बनाया था। जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी दिव्या और उसका पुलिस वाला बॉयफ्रेंड उसे परेशान कर रहे हैं। पत्नी दिव्या उसे कहती है कि अपने पिता की हत्या कर पैतृक जमीन बेच दे क्योंकि उसके पुलिसवाले बॉयफ्रेंड को प्रमोशन कराने के लिए रुपए चाहिए। युवक ने वीडियो में पुलिस से मांग की थी कि उसकी पत्नी और बॉयफ्रेंड पर सख्त कार्रवाई की जाए।
पूरे मामले का खुलासा कैसे हुआ
रोहतक के डोभ में 18 जून की देर रात को युवक मगन का शव पेड़ पर लटका मिला था। उसके परिजन शव तक उसे ढूंढते हुए पहुंचे थे। दरअसल, मगन ने आत्महत्या से पहले 18 जून की सुबह ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात कही थी।
उस वीडियो को उसके परिजनों ने देखा और मगन की तलाश शुरू की। इसके बाद उन्हें मगन का शव मिला। इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए परिजनों के बयान दर्ज किए और केस दर्ज किया।
पत्नी और बॉयफ्रेंड को सुसाइड का दोषी ठहराया
आत्महत्या से पहले मगन ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि वह अपनी पत्नी दिव्या और उसके बॉयफ्रेंड दीपक से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है। उसने कहा- मेरी पत्नी दिव्या के दीपक के साथ प्रेम संबंध हैं। वह पुलिसवाला है और महाराष्ट्र के संभाजी नगर (पहले औरंगाबाद) में रहता है। दोनों ने मिलकर मुझे मानसिक रूप से परेशान कर रखा था।
पुश्तैनी जमीन बेचने का दबाव बना रहे थे
मगन ने कहा- ये दोनों मुझ पर मेरे पिता की हत्या कर जमीन बेचने का दबाव बना रहे हैं। वे कह रहे थे कि अपनी पुश्तैनी जमीन बेच दे। उसके पैसे से यहां मुंबई में फ्लैट खरीदेंगे। इनके लिए मैं अपने पिता की हत्या नहीं कर सकता, इसलिए खुदकुशी कर रहा हूं।
प्रमोशन के लिए 5 लाख मांगे, साढ़े 3 लाख दे चुका
मगन ने अपनी पोस्ट में बताया- मेरी पत्नी के प्रेमी दीपक को अपने जॉब प्रमोशन के लिए 5 लाख रुपए की जरूरत थी। उसका दबाव इन्होंने मुझ पर बनाया था। फिर मैंने गेहूं बिकते ही डेढ़ लाख रुपए दिव्या को दिए। इसके बाद 9 जून 2025 को सोने का कड़ा गिरवी रखकर दिव्या को 2 लाख रुपए और दिए। इनकी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री घर पर रखी कॉपी में है। इसके बाद भी ये मुझसे डेढ़ लाख रुपए मांग रहे हैं।
दिव्या की पहले शादी हो चुकी, एक बच्चे की मां
मगन ने वीडियो में कहा- मेरी शादी के डेढ़ साल बाद मुझे पता चला था कि दिव्या की पहले भी शादी हो चुकी थी, जिससे उसका एक बेटा भी है। उसने बिना तलाक लिए मुझसे शादी की थी। जब मैंने इस मामले में एक वकील से सलाह ली तो उसने मुझसे कहा था कि उस पर केस कर दे, क्योंकि हिंदू धर्म में बिना तलाक लिए दूसरी शादी नहीं जा सकती। फिर भी मैंने कोई शिकायत नहीं की और पहले पति से पीछा छुड़ाने के लिए उसे पैसे दिए।
लड़के सही होते हुए भी गंवा देते हैं जान
मगन ने सोशल मीडिया पर डाले वीडियो में कहा- मेरी एक मुंहबोली बहन है सविता आर्य, जो पानीपत की रहने वाली है और लड़कियों के लिए काम करती है। मैं सविता को मैसेज देना चाहता हूं कि लड़की गलत होते हुए भी आंसू बहाकर ठीक हो सकती है, लेकिन लड़का सही होते हुए भी अपनी जान गंवा देता है। कुछ काम लड़कों के लिए भी कर ले मेरी बहन।
सांसद और विधायक के लिए छोड़ा मैसेज
मगन ने अपने वीडियो में रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा और महम के विधायक बलराम दांगी के नाम भी संदेश छोड़ा। उसने कहा- मेरे मरने के बाद मेरा बेटा मेरे माता-पिता के साथ रहना चाहिए, क्योंकि उनका बेटा दुनिया से जा रहा है। मैं सांसद और विधायक से विनती करता हूं कि वे मेरे घर जरूर जाएं और मेरे माता-पिता को भरोसा दिलाएं कि मेरा बेटा हमेशा उनके पास ही रहेगा, कोई भी उसे उनसे नहीं छीन सकेगा।
सोशल मीडिया पर पसंद कर लव मैरिज की
मगन के मौत के बाद उसके परिजनों ने बताया कि 2019 में सोशल मीडिया पर मगन की बातचीत दिव्या के साथ हुई थी। इसके बाद इन दोनों ने रजिस्टर्ड शादी कर ली। पहले घरवाले मान नहीं रहे थे, लेकिन जब दिव्या ने बेटे को जन्म दिया तो घरवाले भी मान गए।
नौकरी करती थी, लेकिन बताती नहीं थी
परिजन बताते हैं कि दिव्या कोई नौकरी करती थी। हालांकि, जब पूछते थे कि क्या नौकरी करती है तो बताती नहीं थी। वह नौकरी के बहाने कई दिनों तक घर भी नहीं आती थी। इसी दौरान वह महाराष्ट्र भी गई होगी, जहां महाराष्ट्र पुलिस के कर्मी दीपक से मिली होगी।
20 मार्च को घर से गई, लौटी नहीं
मगन के परिजनों ने बताया है कि दिव्या 20 मार्च, 2025 को नौकरी के सिलसिले में बाहर जाने की कहकर घर से निकली थी। इसके बाद उससे 1-2 बार फोन पर बात हुई, लेकिन वह कभी घर नहीं लौटी। बाद में पता चला कि वह अपने बॉयफ्रेंड दीपक के पास महाराष्ट्र के इगतपुरी में रह रही है। वहीं से फोन कर वह मगन को परेशान कर रही थी।
दिव्या की तलाश में जुटी पुलिस
इस पर थाना बहू अकबरपुर के जांच अधिकारी ASI संजय ने बताया है कि पुलिस दिव्या की तलाश कर रही है। एक टीम रविवार को दिव्या के मायके नारनौंद, हिसार भी गई थी, लेकिन दिव्या का अपने परिवार वालों से कोई संपर्क नहीं है। ASI का कहना है कि दिव्या को उसके घरवालों ने वर्षों से नहीं देखा। अभी पुलिस मगन की कॉल डिटेल और बैंक की डिटेल निकलवा रही है। सभी सबूतों को इकट्ठा करने के बाद टीम दिव्या की तलाश में जल्द ही महाराष्ट्र रवाना की जाएगी।