17 साल की टिकटॉक स्टार की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली, मेहमान बनकर आया था हमलावर

TikTok star Sana murdered : पाकिस्तान में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की उनके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना इस्लामाबाद के जी-13 इलाके में हुई। गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गया।

17 साल की सना यूसुफ मूल रूप से चित्राल की रहने वाली थीं। वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय थीं। सना कॉमेडी, लाइफस्टाइल, कल्चरल अवेयरनेस और एजुकेशनल मैसेज से जुड़े पोस्ट करती थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सना के जन्मदिन पर एक शख्स रिश्तेदार बनकर घर में घुसा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पहले सना से घर के बाहर कुछ देर बात की और फिर घर के अंदर आकर गोलियां चलाईं। सना को बहुत नजदीक से दो गोलियां लगीं, जिसके बाद उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Pakistani Tiktoker Murder News: पाकिस्तानी Tik Tok स्टार सना यूसुफ को घर  में घुसकर मारी गोली, 17 साल की इन्फ्युलेंसर का बर्थडे पर हुआ मर्डर...मेहमान  बनकर आए थे ...

मेडिकल की तैयारी कर रही थी सना
हादसे के बाद सना को तुरंत PIMS अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद सना का अंतिम संस्कार इस्लामाबाद के H-8 कब्रिस्तान में किया गया।

सना की मां फरजाना यूसुफ ने इस मामले में FIR दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस आया था। उसने उनकी बेटी पर दो गोलियां चलाईं। उन्होंने कहा कि अगर हत्यारा उनके सामने आता है तो वह उसे पहचान सकती हैं।

टिकटॉक पर सना के 7.25 लाख और इंस्टाग्राम पर करीब 5 लाख फॉलोअर्स हैं। उनके लुक की वजह से लोग उनकी तुलना मशहूर अभिनेत्री हानिया आमिर से भी करते थे। फिलहाल सना मेडिकल की तैयारी कर रही थीं।

ऑनर किलिंग की भी जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं और इलाके के CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हत्या के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है।

फिलहाल संदिग्ध की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। पुलिस ने कहा कि वे सभी संभावित कारणों को ध्यान में रख रहे हैं, जिसमें ऑनर किलिंग की आशंका भी शामिल है।हालांकि, शुरुआती जांच में यह साफ नहीं हो पाया है कि उनकी हत्या के पीछे असली वजह क्या थी। पुलिस इस मामले की हर दिशा से जांच कर रही है, जिसमें आपसी रंजिश, निजी विवाद या कोई और वजह भी हो सकती है।

सना की हत्या की खबर जैसे ही फैली, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने न सिर्फ दुख जताया है, बल्कि पाकिस्तान में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता भी जताई है। कुछ लोग सना यूसुफ को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं, जबकि बहुत से कट्टरपंथी सना ही हत्या पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena