छात्रा से 23 लड़कों ने 7 दिन तक किया गैंगरेप, PM मोदी ने कमिश्नर से पूछा- गैंगरेप केस में क्या हुआ, दोषियों पर सख्त एक्शन हो

By Ashish Meena
April 11, 2025

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर अपने 50वें दौरे पर वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर उतरते ही पीएम ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से छात्रा से गैंगरेप केस को लेकर सवाल-जवाब किए। उन्होंने कमिश्नर से वारदात की पूरी जानकारी ली। कहा- सभी दोषियों पर सख्त एक्शन हो। साथ ही, ऐसी घटना दोबारा न होने पाए। यह घटना 15 दिन पहले की है

कमिश्नर ने पीएम मोदी को केस की पूरी स्टेटस रिपोर्ट बताई। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्य आरोपी समेत 9 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी का कैफे सील कर दिया गया है।

दरअसल, वाराणसी में ग्रेजुएशन की छात्रा से 29 मार्च को 23 लड़कों ने 7 दिन तक गैंगरेप किया था, फिर उसे सड़क पर फेंक कर भाग गए थे। छात्रा बदहवास हालत में घर पहुंची और दो दिन तक बेहोश रही थी।

Also Read – Tamanna Bhatia ‘Nasha’ from Raid 2 | डांस बना वायरल सनसनी

यह है पूरा मामला
18 साल की ग्रेजुएशन की छात्रा 29 मार्च को घर लौट रही थी, तभी रास्ते में उसका दोस्त राज विश्वकर्मा मिल गया। उसे घुमाने ले गया। राज उसको लेकर एक होटल में रुका। उसने होटल में छात्रा के साथ रेप किया। वीडियो बना लिया। 30 मार्च को छात्रा घर जाने लगी तो राज के जानने वाले समीर,आयुष सिंह समेत कुछ और लड़के होटल में पहुंच गए। उन्होंने छात्रा को जबरन होटल में रोक लिया। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सभी ने उसके साथ रेप किया।

अगले दिन उन लड़कों ने अपने अन्य दोस्तों सोहेल, अनमोल, दानिश, साजिद और जाहिर को भी बुला लिया। इन लोगों ने छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघा दिया, फिर गाड़ी में बैठाकर कांटिनेंटल कैफे ले गए। वहां बेहोशी की हालत में छात्रा से रेप किया। 3 अप्रैल की रात साजिद ने छात्रा को कार वाले के साथ बैठा दिया। कार में 5-6 लड़के पहले से मौजूद थे। उन लड़कों ने चलती कार में छात्रा के साथ रेप किया। फिर उसे सड़क पर फेंक कर भाग गए।

घटना के बाद पुलिस को जब लड़की मिली, तब वह ड्रग्स के नशे में थी। उसकी टूटी फूटी कहानी से पुलिस ने अब तक गैंगरेप में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें अभी 11 लोगों की पहचान होनी बाकी है। पुलिस ने जिन लोगों को अरेस्ट किया है, उनसे पूछताछ करके रेप करने वाले आरोपियों की पहचान क्लियर की जा रही है।

Also Read – Bank Holidays 2025: कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?

2 साल में चाऊमीन के ठेले से कैफे तक पहुंचा
अनमोल गुप्ता मीरापुर बसही की अशोक पुरम कॉलोनी का रहने वाला है। यह इलाका शिवपुर थाना क्षेत्र में आता है। थाने की पुलिस के मुताबिक, 2018 में अनमोल सिगरा इलाके में चाऊमीन का ठेला लगाता था। इसके बाद 2020 में उसने सोनिया पोखरा के पास कस्तूरबानगर में एक छोटी दुकान किराए पर ले ली। इस दुकान में बर्गर, चाऊमीन, रोल समेत फास्ट फूड बेचने लगा।

इधर फास्ट फूड कारोबार बेहतर चला तो उसने स्मिथ स्कूल के पास एक दुकान और ले ली और वहां भी फास्ट फूड कारोबार शुरू कर दिया। इस दौरान उसकी पहचान कुछ ऐसे लोगों से हुई, जो उसके पिता के करीबी रहे थे। उनकी सलाह पर अनमोल ने सिगरा के पिशाच मोचन मलदहिया की सी-21/3 बिल्डिंग में हॉल किराए पर लेकर कॉन्टिनेंटल कैफे खोल दिया।

एयरपोर्ट से पीएम हेलिकॉप्टर से मेहंदी गंज पहुंचे। यहां सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। उन्हें कमल छतरी भेंट की। पीएम ने यहां 3,884 करोड़ के 44 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम मोदी ने करीब 35 मिनट तक जनसभा को संबोधित किया। उनके फोकस में किसान और महिलाएं रहीं। उन्होंने पॉलिटिकल बयानबाजी नहीं की।

पीएम ने हर हर महादेव का उद्घोष से भाषण शुरू किया और नमो पार्वती नमः, हर-हर महादेव से खत्म किया। उन्होंने कहा- जो लोग सिर्फ सत्ता हथियाने के लिए दिन रात खेल खेलते रहते हैं। उनका सिद्धांत है- परिवार का साथ, परिवार का विकास। 2036 में ओलिंपिक भारत में हो, इसके लिए हम प्रयासरत हैं। ओलिंपिक में मेडल के लिए काशी के नौजवानों को अभी से तैयारी शुरू करनी होगी।

पीएम ने भोजपुरी में कहा- काशी के हमरे परिवार के लोगन के हमार प्रणाम, आप सब लोग। यहां हमे आपन आशीर्वाद देला। हम इ प्रेम का कर्जदार हीं। काशी हमार है। हम काशी के हैं। भारत की आत्मा उसकी विविधता में बसती है। काशी उसकी सबसे सुंदर तस्वीर है। मुझे खुशी है कि काशी-तमिल संगमम् जैसे आयोजन से एकता के ये सूत्र निरंतर मजबूत हो रहे हैं। काशी ने आधुनिक समय को साधा है। काशी अब सिर्फ पुरातन नहीं, बल्कि प्रगतिशील भी है।

2036 में ओलिंपिक भारत में हो, इसके लिए हम प्रयासरत हैं। ओलिंपिक में मेडल के लिए काशी के नौजवानों को अभी से तैयारी शुरू करनी होगी। काशी में नए स्टेडियम बन रहे हैं, नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुल गया है।

Also Read – भारतीय उद्योग में शोक की लहर, रिलायंस के लग्जरी साम्राज्य का निर्माण करने वाले का हुआ निधन, अंबानी परिवार का छोड़ा साथ

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena