Ayodhya : अयोध्या में बुधवार को उत्सव का माहौल रहा. सरयू के तट दीयों की झिलमिल से रोशन हो उठे. आठवें दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्यानगरी में भव्य झांकी निकाली गई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरती उतारी और रथ को खींचा. जिस पर भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की भूमिका निभाने वाले कलाकार बैठे थे.
दीपोत्सव पर अयोध्यानगरी में 2 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बने. पहला सबसे अधिक लोगों द्वारा एक साथ आरती करने का और दूसरा सबसे ज्यादा दीये जलाने का. बता दें कि पवित्र शहर में एक साथ 25 लाख से अधिक मिट्टी के दीये जलाए गए और 1,121 ‘वेदाचार्यों’ ने एकसाथ आरती की.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक प्रवीण पटेल ने वेरिफिकेशन के लिए गिनीज कंसल्टेंट निश्चल भरोट के साथ अयोध्या का दौरा किया. उन्होंने बुधवार शाम को यहां नए रिकॉर्ड की घोषणा की. प्रवीण पटेल ने कहा कि 1,121 लोगों ने एकसाथ सरयू आरती की. साथ ही कुल 25,12,585 दीये जलाए गए, जो कि नया रिकॉर्ड है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक प्रवीण पटेल ने कहा कि यूपी पर्यटन, यूपी सरकार, अयोध्या जिला प्रशासन और डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय तेल के दीयों के सबसे बड़े प्रदर्शन के लिए नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के खिताब धारक हैं. प्रवीण पटेल ने कहा कि 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड खिताबों को वैरिफाई करके वह काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि सबसे ज़्यादा लोगों द्वारा एक साथ सरयू की आरती करना एक बिल्कुल नया रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा कि पिछली बार तेल के 22,23,676 दीये जलाए गए थे. पटेल ने कहा कि ये महत्वपूर्ण है कि हमारे पास न सिर्फ सबसे ज्यादा दीये जलाने का रिकॉर्ड है, बल्कि ये भी जरूरी है कि आप दिशा-निर्देशों का पालन करें. यहां दोनों रिकॉर्ड के लिए दिशा-निर्देशों को पूरा किया है.
इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने राम की पैड़ी में सड़े जल से आचमन कराया, आज वो भी राम-राम कर रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि मथुरा-काशी भी अय़ोध्या जैसी दिखनी चाहिए. सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष अयोध्या के विकास का बैरियर बन रहा है. साथ ही कहा कि माफियाओं की तर्ज पर ऐसे बैरियर हटाए जा रहे हैं. हमें सनातन धर्म के बैरियर को भी हटाना है. सनातन और विकास के कार्य में बैरियर बनने वालों की माफियाओ जैसी दुर्गति होगी.
‘कुछ लोग राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे’
अयोध्या दीपोत्सव में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि त्रेता युग में दीपावली की शुरुआत इसी अयोध्या से हुई थी. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को रामलला के धाम की दुनिया में प्रसन्नता हो रही थी. तब भारत ने लोकतंत्र की ताकत का दुनिया को अहसास कराया. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण इसका उदाहरण है. सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे. ये सवाल राम के अस्तित्व पर नहीं, सनातन और आपके पूर्वजों पर था.
‘पीएम मोदी ने राम राज की तरह काम किया’
सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने राम राज की तरह काम करना शुरू कर दिया. 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को 5 लाख तक का निशुल्क इलाज मिलेगा. आज भी बिना भेदभाव के सभी को फ्री में राशन मिल रहा है. सबका साथ-सबका विकास के भाव से कार्य किया जा रहा है. आज एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना विरासत-विकास का अदभुत संगम है.