Rashtriya Ekta News : मध्यप्रदेश के दमोह में दमोह कटनी स्टेट हाईवे पर मंगलवार को हुए एक हादसे ने हर शख्स को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है. बुधवार को बारिश के बीच जब शोभा नगर क्षेत्र से एक साथ नौ आर्थियां उठी तो उन आर्थियों को कंधा देने के लिए सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
शहर भर से लोग आर्थियों को कंधा देने के लिए पहुंच गए, मंजर देख लोगों की आंखों में आंसू आ गए. हर कोई यही कहते सुना गया कि हे भगवान ऐसा क्यों किया. मृतकों में 8 लोग एक परिवार के थे. जबकि नौवां ऑटो रिक्शा चालक था, जिसकी भी दर्दनाक मौत हो गई. गौरतलब है कि मंगलवार को एक ट्रक ने ऑटो रिक्शा को रौंद दिया था. शराब के नशे में चालक को होश नहीं रहा और उसने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई.
चालक के ऊपर शराब का नशा इस कदर था कि कई घंटे तक पुलिस उससे पूछताछ करती रही लेकिन वह कुछ भी बता पाने की हालत में नहीं था. उसके मुंह से एक शब्द निकल रहा था की मेरा ट्रक कहां है. प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना था कि ट्रक चालक को समन्ना के आगे पड़ने वाले एक पेट्रोल पंप पर कुछ लोगों ने रोका था कि वह शराब के नशे में डंपर लेकर न जाए. लेकिन वह नहीं माना और शराबी के नशे में डंबर लेकर निकल गया और एक साथ नौ लोगों की जिंदगियां उसने पल भर में छीन लीं.
बुधवार सुबह से ही शोभा नगर क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई. जैसे-तैसे एक के बाद एक नौ आर्थियों को तैयार किया गया. मातम भरे माहौल में एक साथ नौ आर्थियां निकाली गई. जहां-जहां से भी अंतिम यात्रा निकली सड़क के दोनों ओर लोगों की जमा भीड़ की आंखों में आंसू आने लगे. मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी सहित तमाम अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे.
उन्होंने किसी तरह परिजनों को ढ़ाढस बंधाया और वह खुद भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जटाशंकर मुक्तिधाम पहुंचे. जब सभी चिताओं को अग्नि दी गई तो वहां का माहौल और भी दर्द भरा हो गया. इस घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तुरंत ही ‘एक्स’ हैंडल पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता को तत्काल मंजूरी दी है.