कानून के रक्षकों की शर्मनाक करतूत: कपड़े उतारकर नाचीं डांसर्स, पब्लिक को दिखाए प्राइवेट-पार्ट, SDM ने पैसे लुटाए, KISS लेने वाले 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

By Ashish Meena
जनवरी 12, 2026

कपड़े उतारकर नाचीं डांसर्स: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से सत्ता और कानून के रक्षकों की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहाँ के उरमाल इलाके में आयोजित एक ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी गईं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जहाँ आम जनता की सुरक्षा और मर्यादा की जिम्मेदारी SDM और पुलिसकर्मियों पर थी, वही अधिकारी इस अश्लील आयोजन का लुत्फ उठाते और पैसे लुटाते नजर आए।

क्या है पूरा मामला? (The Full Incident)

गरियाबंद के उरमाल में ‘युवा समिति’ द्वारा 6 दिवसीय ओपेरा (ऑर्केस्ट्रा) का आयोजन किया गया था। मनोरंजन के नाम पर 29 दिसंबर 2025 को मैनपुर SDM तुलसी दास मरकाम से इसकी अनुमति ली गई थी। 8 से 10 जनवरी तक चले इस कार्यक्रम में ओडिशा के कटक से ‘जय दुर्गा ओपेरा’ की डांसर बुलाई गई थीं।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कियां अर्धनग्न होकर नाचती रहीं। मंच पर कपड़े उतारकर पब्लिक को प्राइवेट पार्ट्स दिखाती रहीं। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी और मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद SDM खुद वीडियो बनाते और डांसरों पर पैसे उड़ाते दिखे।

देखें वीडियो-  https://www.instagram.com/reel/DTZ_VmhiN1U/?igsh=NzE5NmF2b2J6aTI0

SDM सस्पेंड, पुलिसकर्मी बर्खास्त

मामला तूल पकड़ते ही प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। गरियाबंद कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने तत्काल प्रभाव से मैनपुर SDM तुलसी दास मरकाम को पद से हटा दिया है। उनके खिलाफ उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिसकर्मी सस्पेंड

एसपी वेदव्रत सिरमौर्य ने देवभोग थाने के प्रधान आरक्षक डिलोचन रावटे, आरक्षक शुभम चौहान और जय कंसारी को निलंबित कर दिया है। इन पर डांसरों के साथ अभद्र व्यवहार और ‘किस’ करने का गंभीर आरोप है।

बाल संरक्षण आयोग की एंट्री

कार्यक्रम में नाबालिग बच्चों की मौजूदगी को लेकर आयोग ने कड़ा रुख अपनाया है और 24 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

बार डांसर की फीस 60 हजार, एंट्री टिकट 200-400

जांच में खुलासा हुआ है कि इस अश्लील शो के लिए बाकायदा 200 से 400 रुपये तक के एंट्री टिकट बेचे गए थे। डांसरों को एक दिन की फीस के तौर पर 60 हजार रुपये दिए जा रहे थे, जबकि समिति का कुल खर्च प्रतिदिन 1.20 लाख रुपये से अधिक था।

आयोजन समिति के 14 सदस्य गिरफ्तार

पुलिस ने अश्लीलता फैलाने और नियमों के उल्लंघन के आरोप में समिति के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में मुख्य रूप से देवेंद्र राजपूत, गोविंद देवांगन, नरेंद्र साहू, और हसन खान समेत अन्य शामिल हैं।

कार्यक्रम में SDM के लिए सीट आरक्षित थी

8 जनवरी को आयोजन में काफी भीड़ पहुंची थी। 9 जनवरी को SDM तुलसी दास इस आयोजन में शामिल हुए। आयोजकों ने उनके लिए आगे की सीट आरक्षित की थी। रात 11 से 3 बजे तक अश्लील डांस होता रहा।

स्टेज पर अर्धनग्न अवस्था में डांसर प्रस्तुति देते रहे। पंडाल के अंदर भीड़ बेकाबू थी। अफसर, पुलिसकर्मी, जनप्रतिनिधि हर वर्ग के लोग पहुंचे थे। इनमें से कई लड़कियों पर पैसे उड़ाते रहे। कई ने लड़कियों को अपने पास बुलाकर अश्लीलता की।

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।