इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के पोते को संभालने वाली युवती ने किया सुसाइड, फंदे पर लटकी मिली लाश
By Admin@News
जनवरी 22, 2026
युवती ने किया सुसाइड: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के भाई बब्बी शुक्ला के घर पर केयरटेकर का काम करने वाली 19 वर्षीय युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना के समय युवती घर पर अकेली थी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे मौत की वजहों को लेकर रहस्य गहरा गया है।
क्या है पूरा मामला?
बाणगंगा पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान नेहा (19), पुत्री रवि यादव के रूप में हुई है, जो भगत सिंह नगर (खारच्चा) की निवासी थी। नेहा पिछले कुछ समय से विधायक गोलू शुक्ला के भतीजे यश शुक्ला के बच्चे को संभालने का काम करती थी। नेहा के माता-पिता भी लंबे समय से शुक्ला परिवार के यहां घरेलू कामकाज और फार्म हाउस की देखरेख का काम कर रहे हैं।
पिता ने फंदे पर लटका देखा शव
घटना बुधवार शाम की है। नेहा की मां बब्बी शुक्ला के बंगले पर काम पर गई थीं और पिता रवि यादव नगर निगम जोन में काम से गए थे। शाम को जब पिता घर लौटे और काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी नेहा ने गेट नहीं खोला, तो उन्हें शक हुआ। खिड़की से झांकने पर उन्होंने देखा कि नेहा फंदे पर लटकी हुई थी।
दांत दर्द का बहाना या कोई मानसिक तनाव?
परिजनों के मुताबिक, बुधवार को नेहा की तबीयत ठीक नहीं थी। उसने दांत में तेज दर्द की शिकायत की थी, जिसके चलते वह काम पर (विधायक के भाई के बंगले पर) नहीं गई थी। नेहा के पिता का प्राथमिक बयान है कि शायद दांत के असहनीय दर्द के कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। हालांकि, पुलिस इस थ्योरी को पूरी तरह स्वीकार नहीं कर रही है और हर पहलू से जांच कर रही है।
विधायक गोलू शुक्ला का बयान
जब इस मामले में क्षेत्रीय विधायक गोलू शुक्ला से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है, लेकिन वे व्यक्तिगत रूप से इस परिवार या युवती को नहीं जानते।
पुलिस की कार्रवाई और अनसुलझे सवाल
बाणगंगा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच अधिकारियों का कहना है कि कमरे की बारीकी से तलाशी ली गई है, लेकिन सुसाइड नोट नहीं मिला। नेहा का मोबाइल फोन जब्त कर उसकी कॉल डिटेल्स और चैट की जांच की जाएगी। नेहा की दो बड़ी बहनें भी हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि घर में किसी विवाद या तनाव की जानकारी मिल सके।
