देवास जिले की खातेगांव उपज मंडी में हुआ सीजन के नए सोयाबीन का श्री गणेश, व्यापारियों द्वारा इस भाव में खरीदे गए किसान के सोयाबीन, जानिए नए सोयाबीन का रेट

By Ashish Meena
सितम्बर 15, 2024

Khategaon Rashtriya Ekta News : मध्य प्रदेश में सोयाबीन की खेती करने वाले किसान इन दिनों अपनी फसल के उचित दामों के लिए आंदोलित हैं। उनकी प्रमुख मांग है कि सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को बढ़ाकर 6000 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए। हालांकि, राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य 4892 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है और कहा है कि, अबकी बार किसानों की सोयाबीन की फसल समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी।

इस बीच देवास जिले की खातेगांव (Khategaon News) कृषि उपज मंडी में सीजन के नए सोयाबीन का श्री गणेश हुआ। व्यापारी द्वारा बोली लगाकर 5100 का भाव किसान को दिया गया। कृषि उपज मंडी समिति सचिव रघुनाथ लोहिया, विधायक प्रतिनिधि पुरुषोत्तम व्यास ने किसान ओमप्रकाश भिचर, राजेंद्र भिचर का तिलक लगाकर व साफा बांधकर सम्मान किया। इस अवसर पर किसानों ने जय बलराम के नारे लगाए ।

Also Read – मध्यप्रदेश सरकार ने सोयाबीन के तेल को लेकर लिया बड़ा फैसला, किसानों को होगा फायदा!

इससे पहले बालाजी सरकार मंदिर में मंडी के व्यापारी कर्मचारी और किसान पहुंचे जहां जहां उन्होंने भगवान बालाजी और भगवान बलराम की पूजा अर्चना की इस दौरान व्यापारी और किसानों का मंडी अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान व्यापारी और मंडी के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Also Read – CM मोहन यादव ने इंदौर को दी करोड़ों की सौगात, सिंहस्थ को लेकर भी किया बड़ा ऐलान

आगे ये भी पढ़ें :
»
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।