हिंदूवादी नेता साध्वी ने लॉरेंस बिश्नोई को बताया असली गांधीवादी, कहा- सलमान खान ने कितनी लड़कियों का…

By Ashish Meena
अक्टूबर 25, 2024

Sadhvi Prachi : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में गुरुवार को पहुंचीं हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने लॉरेंस बिश्नोई पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई असली गांधीवादी है. साध्वी प्राची ने कहा कि सलमान खान ने कितनी लड़कियों का जीवन बर्बाद किया है और आज उसे खतरा महसूस हो रहा है.

साथ ही उन्होंने कहा कि मैं किसी अपराधी का समर्थन नहीं कर रही हूं, लेकिन बिश्नोई एक गांधीवादी है. बिश्नोई बड़ा मासूम सा बच्चा लग रहा है. मैंने तो मीडिया में देखा है… बिश्नोई तो असली गांधीवादी है. यह असली भाईचारा निभा रहा है. बिश्नोई असली काम गांधी का कर रहा है. बिश्नोई समाज भी प्रकृति की पूजा करता है, जीवों की पूजा करता है. गांधी जी भी जीवों के समर्थन में थे.

19 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना कोतवाली क्षेत्र में हुए उपद्रव पर भी साध्वी प्राची ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर जनपद दहलने से बाल-बाल बच गया. मुजफ्फरनगर को दहलाने के लिए कुछ लोग साजिश कर रहे हैं और पश्चिम उत्तर प्रदेश बारूद की ढेर पर बैठा है. इसलिए सरकार इसका संज्ञान लेते हुए खुफिया विभाग को लगाकर इसमें कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें.

उपद्रव के मामले में ओवैसी की पार्टी के नेताओं के नाम आने पर साध्वी प्राची ने कहा कि ओवैसी देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं. इस मामले में शामिल आरोपियों की मुजफ्फरनगर पुलिस जल्द ही गिरफ्तारी करें. क्योंकि यह कोई छोटा कांड नहीं था.

साध्वी प्राची ने कहा कि मुजफ्फरनगर मैं आती रहती हूं. मुझे दिल्ली जाना है. बुढ़ाना के अंदर जो एक बहुत बड़ी घटना होने जा रही थी जिसमें मुजफ्फरनगर दहलने से बाल-बाल बच गया . उन्होंने कहा कि आज अहोई है. ऐसे में मैं परिवार से मिलने जा सकती हूं. मुजफ्फरनगर को दहलाने के लिए कुछ लोग साजिश कर रहे हैं और यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश बारूद के ढेर पर बैठा है. सरकार को मामले को संज्ञान में लेकर खुफिया एजेंसियों को लगाना चाहिए, ताकि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके.

ओवैसी तो देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं. मैंने पहले भी बोला है. बिश्नोई बड़ा मासूम सा बच्चा लग रहा है. मैंने तो मीडिया में देखा है… बिश्नोई तो असली गांधीवादी है. यह असली भाईचारा निभा रहा है. बिश्नोई असली काम गांधी का कर रहा है. बिश्नोई समाज भी प्रकृति की पूजा करता है, जीवों की पूजा… जीवों के समर्थन में… जीवों की रक्षा में गांधी जी भी थे.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।