दिग्गज अभिनेता का निधन, होटल में मिली डेड बॉडी, इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर

By Ashish Meena
December 29, 2024

मलयालम टीवी इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है. मलयाली टीवी एक्टर दिलीप शंकर का निधन हो गया है. आज यानि 29 दिसंबर की सुबह उनकी डेड बॉडी तिरुवनंतपुरम के एक होटल के कमरे से बरामद की गई है. अभिनेता अपने टीवी शो ‘पंचगनी’ की शूटिंग के लिए कुछ दिनों से उसी होटल में रुके हुए थे.

होटल के कर्मचारियों को जब कमरे से बदबू आई तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ. हालांकि निधन कैसे हुआ है, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है. दिलीप के निधन से मलयालम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर है, उनके फैन्स भी इस खबर के बाद काफी परेशान हो गए हैं.

दिलीप को लोकप्रिय टीवी शो ‘अम्मैरीयाथे’ और ‘पंचगनी’ के लिए जाना जाता है. एक्टर को कुछ दिनों से कमरे से बाहर निकलते हुए नहीं देखा गया था. अधिकारी अभिनेता की मृत्यु का कारण पता करने की कोशिश कर रहे हैं. इस मामले की अभी जांच चल रही है. हालांकि शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक उनकी मौत के पीछे किसी का हाथ होने की बात सामने नहीं आई है.

Also Read – ब्रेकिंग: मध्यप्रदेश के पूर्व सांसद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस मामले में हुई कार्रवाई

इन टीवी शो में नजर आए दिलीप शंकर
अभिनेता की अचानक मौत ने मलयालम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को चौंका दिया है. दिलीप शंकर को टीवी और फिल्मों दोनों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाना जाता था. फैन्स ने उनको बहुत प्यार दिया है. एक्टर को आखिरी बार सीरियल ‘पंचगनी’ में चंद्रशेनन की भूमिका में देखा गया. हाल ही में ‘अम्मैरीयाथे’ में अपने कैरेक्टर पीटर के लिए उनकी बहुत सराहना की गई थी.

एक्ट्रेस सीमा जी नायर ने लिखा हार्ट टचिंग नोट
दिलीप के निधन से उनके चाहने वालों को सदमा लगा है. एक्ट्रेस सीमा जी नायर ने दिलीप शंकर के निधन के बाद दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने लिखा, “ये दुखद है, आपने मुझे पांच दिन पहले ही फोन किया था, लेकिन मैं तब आपसे ठीक से बात नहीं कर पाई थी. अब हाल ही में एक जर्नलिस्ट ने मुझे फोन किया और इस बात की जानकारी दी. इस वक्त मैं और कुछ लिख सकने में असमर्थ हूं. दुखद.”

Also Read – मध्यप्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर बड़ा अपडेट, ये नाम सबसे आगे

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।