MP News : मध्य प्रदेश के बालाघाट से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को गिरफ्तार किया गया है। नेताजी पर खरीदी केंद्र प्रभारी से मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगा है। यह पूरा मामला लालबर्रा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मोहगांव धान खरीदी केंद्र में बवाल हो गया। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे पर धान खरीदी केंद्र के प्रभारी से मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगा है।
यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं धान खरीदी केंद्र प्रभारी की शिकायत पर पूर्व सांसद समेत तीन अन्य पर एफआईआर दर्ज की गई।
Also Read – मध्यप्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर बड़ा अपडेट, ये नाम सबसे आगे
FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि कंकर मुंजारे कांग्रेस की वर्तमान विधायक अनुभा मुंजारे के पति है। फिलहाल लालबर्रा थाना पुलिस पूर्व सांसद मुंजारे को थाने ले गई है। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
ये है पूरा मामला
गत 27 दिसंबर को सेवा सहकारी समिति मर्यादित, मोहगांव धपेरा में किसान की धान को लेकर मिली शिकायत के बाद पूर्व सांसद कंकर मुंजारे, अपने साथियों के साथ पहुंचे थे।
यहां समिति प्रबंधक हुकुमचंद बसेने से गाली-गलौज करने और सहायक प्रबंधक नंदकिशोर दशरिये से मारपीट करने के मामले में शिकायत के बाद लालबर्रा पलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे, साथी सहजलाल उपवंशी, उनके वाहन चालक दीपेश रनगिरे और प्रवीण नगपुरे के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2) और 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्व किया था।