May 18, 2024

weather

146.78333333333 °C

RashtriyaEkta - 12-05-2024

51 इंच ऊंचाई, 150 किलोग्राम वजन, काले पत्थर से हुई तैयार...जानिए रामलला की मूर्ति की खासियतें

Ayodhya Ram Mandir : प्रभु राम की नगरी अपने राम के स्वागत के लिए सजकर तैयार हो गई है. पूरी नगरी को त्रेता की तरह सजाया गया है. अयोध्या में ऐसा लग रहा है मानो प्रभु राम अपने घर वापस आ रहे हैं. हर तरफ का वातावरण राममय नजर आ रहा है. 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य में महल में विराजमान होंगे. 500 साल के लंबे संघर्ष के बाद 22 जनवरी की यह तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी. जब मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे. 

रामलला के अयोध्या में विराजमान होने का दिन लगातार पास आ रहा है. अब बस पूरे देश को 22 जनवरी का इंतजार है. रामलला की मूर्ति की पहली झलक सामने आ गई है. इससे पहले रामलला के अलौकिक मुख को पीले वस्त्र से ढका गया था. इस मूर्ति को वैदिक मंत्रोचार के बीच गर्भ गृह में रखा गया था. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मूर्ति को मैसूर स्थित मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार किया है. इसकी ऊंचाई करीब 51 इंच और वजन 150 किलोग्राम बताया जा रहा है. इस मूर्ति को काले पत्थर से तैयार किया गया है. बताया जा रहा है कि कमल और प्रभामंडल की वजह से मूर्ति का वजन करीब 150 किलोग्राम है. देखा जाए तो जमीन से ऊंचाई करीब 7 फीट मापी गई है. 

मूर्तिकार योगीराज ने कमल पर खड़े रामलला की मूर्ति 5 साल के बच्चे के रूप में बनाई है. बता दें कि 22 जनवरी में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर में विशेष पूजा-अनुष्ठान की शुरुआत हो चुकी है. बता दें कि आने वाली 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के इस भव्य कार्यक्रम का हिस्सा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी होंगे. इतना ही नहीं दुनिया भर से कई बड़ी हस्तियां भी इसमें हिस्सा लेंगी.

और पढ़ेंकम दिखाएँ
//

© Rashtiya Ekta! Design & Developed by CodersVision