July 27, 2024

weather

141.70555555556 °C

RashtriyaEkta - 16-05-2024

ब्रेकिंग: टीम इंडिया के कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच

नई दिल्ली. भारत (India) के सबसे बड़े फुटबॉलर (footballer) सुनील छेत्री (sunil chhetri) ने संन्यास (retirement) का ऐलान ( announced) कर दिया है. भारतीय कप्तान ने कहा कि वह कुवैत (Kuwait) के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप (fifa world cup)  क्वालीफिकेशन मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह देंगे. यह मैच 6 जून को खेला जाएगा. सुनील छेत्री ने भारत के लिए 150 मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 94 गोल किए हैं.

Also Read : टी20 वर्ल्ड कप के बीच विराट कोहली ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, संन्यास को लेकर को दिया बड़ा बयान, कहा - मैं चला जाऊंगा..’

सुनील छेत्री इंटरनेशनल फुटबॉल मैचों में सबसे अधिक गोल करने वाले टॉप-5 फुटबॉलर्स में शामिल हैं. सबसे अधिक 128 गोल करने का विश्व रिकॉर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम है. ईरान के अली देई (108) दूसरे और लियोनेल मेसी (106) तीसरे नंबर पर हैं. इन तीनों के बाद सुनील छेत्री हैं. मलेशिया के मुक्तार देहारी (89) पांचवें नंबर पर हैं.

Also Read : Farming Success Story: नौकरी छोड़ चुनी खेती, पॉलीहाउस लगाकर उगाई सब्जियां, गांव को बनाया मिनी इजराइल, सालाना इनकम 40 लाख से ज्यादा

सुनील छेत्री ने गुरुवार को सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर अपने संन्यास की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘एक दिन ऐसा है जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता. मैं अक्सर याद करता हूं कि जब मैंने पहली बार अपने देश के लिए खेला था. यह अविश्वसनीय था. नेशनल टीम के मेरे पहले कोच सुखी सर एक दिन सुबह मेरे पास आए और उन्होंने कहा- तुम आज करियर शुरू करने जा रहे हो? मैं बता नहीं सकता कि मैं उस वक्त कैसा महसूस कर रहा था. मैंने अपनी जर्सी ली और उस पर कुछ परफ्यूम छिड़का… मुझे नहीं पता कि मैंने ऐसा क्यों किया.’

और पढ़ेंकम दिखाएँ
//

© Rashtiya Ekta! Design & Developed by CodersVision