RashtriyaEkta - 12-05-2024

चुनाव से पहले तगड़ा झटका, पूर्व प्रधानमंत्री को सुनाई गई 10 साल की जेल की सजा

Imran Khan : पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव से पहले पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई नेता इमरान खान को बड़ा झटका लगा है। इमरान खान और शाह महमूद कुरैशी को 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री रहे कुरैशी, इमरान खान के बहुत करीबी माने जाते हैं। यह सजा विशेष अदालत के जज अब्‍दुल हसनत जुल्‍करनैन ने देश की गोपनीय जानकारियां लीक करने के मामले में सुनाई है। इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने उस संदेश को सार्वजनिक कर दिया था जिसे साल 2022 में वाशिंगटन में पाकिस्तान के राजदूत ने इस्लामाबाद को भेजा था।

बता दें कि पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं। ऐसे में खान के पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस मामले की सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट बनाई गई थी। इमरान की पार्टी का आरोप है कि अमेरिका द्वारा उन्हें पीएम पद से हटाने की धमकी दी गई थी। इमरान भी आरोप लगाते रहे हैं कि उन्हें सत्ता से हटाने के पीछे अमेरिका का हाथ है। इससे पहले भी इमरान खान तोशाखाना मामले में दोषी ठहराए जा चुके हैं, जिसमें उन्हें तीन साल कैद की सजा सुनाई गई थी। वे इस समय रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं।

इमरान को 10 साल की सजा ऑफिश‍ियल सीक्रेट ऐक्‍ट के तहत सुनाई गई है। 10 साल की सजा से खान के आम चुनाव में उतरने का रास्ता बंद हो गया है। हालांकि इसे वे ऊपरी अदालत में चुनौती दे सकते हैं। साथ ही पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। चुनाव से पहले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी देश वापस लौट आए हैं। खान के खिलाफ 15 और भी केस हैं। वहीं चुनाव को लेकर वहां के बड़े शहरों में तनाव जैसी स्थिति है।

और पढ़ेंकम दिखाएँ
//

© Rashtiya Ekta! Design & Developed by CodersVision