May 18, 2024

weather

139.67222222222 °C

RashtriyaEkta - 12-05-2024

CM मोहन यादव ने दिया विवादित बयान! जनता को बताया ‘दो कौड़ी का आदमी’, कहा- ‘जिसकी खुद की कोई औकात नहीं...

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर अंचल के चुनावी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का विवादित बयान सामने आया है। सीएम मोहन ग्वालियर के इम्पीरियल रिसॉर्ट में आयोजित व्यापारी वर्ग और प्रबुद्धजनों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। CM ने इस मौके पर कहा कि ‘कांग्रेस की सरकार में व्यापारियों को चोर समझा जाता था आपकी छवि कैसी बन गई थी। मोदी जी ने जीएसटी लागू करके चोर वाला शब्द खत्म कर दिया।’ इस दौरान उन्होंने प्रशासन और आम आदमी को दो कौड़ी का आदमी भी कह दिया।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि ‘एक दो कौड़ी का आदमी जिसकी खुद की कोई औकात नहीं आपको चोर समझता था। 90 परसेंट लोगों का खाने पीने से शरीर बिगड़ा है। डायबिटीज हुई, लेकिन फिर भी आपको चोर समझा जाता था। उसकी निगाह में आप चोर हो और वो साहूकार है। सरकार द्वारा उद्योग जगत और व्यापारियों के लिए योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार आपके हित में काम कर रही है।’ मोहन यादव ने व्यापारियों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।

सीएम ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने कमाल का काम किया है। अर्थव्यवस्था के मामले में देश आज विश्व में पांचवें नंबर पर है। इस बार सरकार बनी तो भारत तीसरे नंबर पर होगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल भी मौजूद थे।

इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का अनोखा अंदाज भी देखने मिला है। रिजॉर्ट में CM यादव ने ई-कार्ट यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल की सवारी की। सबसे खास बात यह रही कि प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सीएम मोहन यादव के सारथी बने। रिजॉर्ट में नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम स्थल तक सीएम की ई-कार्ट चलाई।

सीएम के सारथी बनने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हर दृश्य अद्भुत होता है यदि साथ अच्छा हो, हर काम अच्छा होता है यदि मार्ग अच्छा हो। जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज होने को लेकर उन्होंने कहा कि अमर्यादित भाषा किसी की भी हो वह अच्छी नहीं होती है। राजनीति के अंदर मर्यादा का सभी को ख्याल करना चाहिए मेरा यही मानना है।

और पढ़ेंकम दिखाएँ
//

© Rashtiya Ekta! Design & Developed by CodersVision