May 18, 2024

weather

141.52222222222 °C

RashtriyaEkta - 12-05-2024

इंदौर में कांग्रेस का एक्टिव हुआ प्लान 'B', खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, मोती सिंह हो सकते है उम्मीदवार 

इंदौर : इंदौर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय बम द्वारा नामांकन पत्र वापस लेने के बाद कांग्रेस नेता मोती सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर खुद को कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने की मांग की है।  मोती सिंह की ओर से पैरवी कर रहे एडवोकेट विभोर खंडेलवाल ने बताया कि कांग्रेस द्वारा जारी बी फार्म में दो प्रत्याशियों के नाम थे।

इसमें अक्षय बम का नाम अनुमोदित प्रत्याशी और मोती सिंह का नाम वैकल्पिक प्रत्याशी के रूप में दर्ज था। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मोती सिंह का नाम इस आधार पर निरस्त किया है कि उनके फार्म पर प्रस्तावक के रूप में 10 लोगों के बजाय सिर्फ एक व्यक्ति का नाम था।

खंडेलवाल ने बताया कि चूंकि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी ने नामांकन वापस ले लिया गया है इसलिए फार्म बी के आधार पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में मोती सिंह के नाम की घोषणा की जाना चाहिए क्योंकि पार्टी की तरफ से नामांकन फार्म जमा करने में प्रस्तावक के रूप में सिर्फ एक व्यक्ति के हस्ताक्षर पर्याप्त हैं। एडवोकेट खंडेलवाल ने बताया कि हमने याचिका के साथ शीघ्र सुनवाई की मांग भी की है। संभवत: सोमवार दोपहर बाद याचिका पर सुनवाई होगी।

और पढ़ेंकम दिखाएँ
//

© Rashtiya Ekta! Design & Developed by CodersVision