May 18, 2024

weather

147.03333333333 °C

RashtriyaEkta - 12-05-2024

ब्रेकिंग: मप्र में कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, अब इस दिग्गज ने दे दिया इस्तीफा, 2013 में कैबिनेट मंत्री को 141 वोट से हराया था

MP Loksabha Chunav 2024 : चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में नेताओं का कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. सागर जिले की सुरखी सीट से विधायक रहीं पारुल साहू ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. पारुल के कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने चर्चाएं चल रहीं थी. अब उन्होंने इस्तीफा देकर लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को सागर में एक बड़ा झटका दिया है.

पारुल साहू 2013 में बीजेपी  के टिकिट पर चुनाव लडा था और कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राजपूत को चुनाव में हराया था. पूर्व विधायक पारुल साहू ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को एक लाइन का पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं. प्रसिद्ध आबकारी व्यापारी और पूर्व विधायक संतोष साहू की बेटी पारुल साहू ने 2013 में सागर जिले की सुरखी विधानसभा से बीजेपी के टिकिट पर चुनाव लड़ा था. 

Parul Sahu Resigns

उन्होंने कद्दावर नेता और कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राजपूत को 141 वोटो से हराया था. साल 2018 के चुनाव में बीजेपी ने टिकिट काट दिया था. 2018 के विधानसभा चुनाव में विधायक होते हुए बीजेपी ने टिकट काटा था तभी से पारुल साहू नाराज थी. उन्होंने उपचुनाव में बीजेपी को छोड़ दी थी और मंत्री गोविंद राजपूत के खिलाफ चुनाव लड़ा. इस चुनाव में करीब 40 हजार वोटों से पारुल चुनाव हार गई थी.उपचुनाव हारने के बाद कांग्रेस ने उनको 2023 में मौका नहीं दिया. उनकी नाराजगी बनी थी.चर्चा है कि पारुल साहू बीजेपी में शामिल हो सकती हैं.

और पढ़ेंकम दिखाएँ
//

© Rashtiya Ekta! Design & Developed by CodersVision