May 18, 2024

weather

147.01111111111 °C

RashtriyaEkta - 12-05-2024

क्या कांग्रेस ने स्वीकार ली अपनी हार? राहुल गांधी ने अमेठी से क्यों नहीं लड़ा चुनाव, स्मृति ईरान ने कह दी बड़ी बात

नई दिल्ली: कांग्रेस ने लंबी चर्चा के बाद अपनी पारंपरिक अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर पत्ते खोल दिए हैं. कांग्रेस ने अमेठी से किशोरी लाल शर्मा और रायबरेली से राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, राहुल गांधी के अमेठी से न लड़ने पर बीजेपी ने पूरी कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा शुरू कर दिया है. अब अमेठी से सांसद और बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने गांधी पर परिवार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि अमेठी से गांधी परिवार का न लड़ना, संकेत है कि चुनाव से पहले बिना वोट पड़े ही कांग्रेस पार्टी ने अमेठी में अपनी हार मान ली है.

दरअसल, कांग्रेस ने शुक्रवार सुबह लिस्ट जारी कर अमेठी और रायबरेली से अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया था. कांग्रेस ने राहुल गांधी को रायबरेली से अपना प्रत्याशी घोषित किया तो अमेठी के केएल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. राहुल गांधी अब तक अमेठी से चुनाव लड़ते थे, लेकिन इस बार पार्टी ने उनकी सीट बदल दी है. इसी को लेकर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल को शिकस्त देने वाली स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर हमला बोला है.

स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर तंज कसते हुए कहा, मेहमानों का स्वागत है. हम मेहमानों के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. अमेठी से गांधी परिवार का न लड़ना, संकेत है कि चुनाव से पहले बिना वोट पड़े ही कांग्रेस पार्टी ने अपनी हार मान ली है. यहां जीत की कोई भी गुंजाइश होती तो वह (राहुल) यहां (अमेठी) से अपने प्रॉक्सी को न लड़ाते.

उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए यह भी कहा कि 2019 में अमेठी की जनता ने गांधी परिवार को राजनीतिक रणभूमि में त्यागा था. आज गांधी परिवार का अमेठी लोकसभा क्षेत्र से न लड़ने इस बात का संकेत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देश में जो विकास हुआ है. उस विकास के जरिए अमेठी की जनता ये पूछ रही है, अगर 5 साल के अंदर बीजेपी के सांसद द्वारा अभूतपूर्व विकास अमेठी में संभव हुआ तो 50 साल से विशेष कर 15 साल से लापता रहने के बाद इतनी पीढ़ियों की हानि गांधी परिवार ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र में क्यों की.

स्मृति ईरान से पहले बीजेपी के कई नेताओं ने भी राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव न लड़ने पर गांधी परिवार पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ समय पहले राहुल गांधी कहते थे 'डरो मत, डरो मत', अब अमेठी से वायनाड और वायनाड से लेकर रायबरेली तक, हार के प्रति उनका डर उन्हें हर जगह ले जा रहा है. रॉबर्ट वाड्रा भी टिकट मांगते थे, कांग्रेस की मांग प्रियंका गांधी के लिए भी थी लेकिन उनकी लिस्ट में कहीं भी बहन का नाम नहीं आया है.ये अपने आप में दिखाता है कि कुछ ना कुछ कांग्रेस पार्टी में चल रहा है और यह बात देश के सामने खुलकर आ गई है. 

और पढ़ेंकम दिखाएँ
//

© Rashtiya Ekta! Design & Developed by CodersVision