May 18, 2024

weather

139.67222222222 °C

RashtriyaEkta - 12-05-2024

IPL 2024: विराट कोहली ने तोड़ दिया सुरेश रैना का ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 19वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला गया था. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार जीत दर्ज की. विराट कोहली ने इस मुकाबले में शतक लगाया लेकिन मैच आरसीबी नहीं जीत सकी. विराट ने बल्ले से जरूर धमाल मचाया लेकिन फील्डिंग में भी उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

दरअसल, विराट कोहली अब आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस तरह उन्होंने सुरेश रैना का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. विराट के नाम अब आईपीएल में कुल 110 कैच हो गए हैं. वहीं रैना के नाम 109 कैच थे. इस तरह विराट अब सुरेश रैना से आगे निकल गए हैं. विराट कोहली ने राजस्थान के रियान पराग का कैच पकड़ा और सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बने.

आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी:
विराट कोहली- 110 कैच
सुरेश रैना- 109 कैच
कायरन पोलार्ड- 103 कैच
रोहित शर्मा- 99 कैच
शिखर धवन- 98 कैच
रविन्द्र जडेजा- 98 कैच

विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने आरसीबी को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की. डुप्लेसी 33 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कोहली के बल्ले से तूफान देखने को मिला. उन्होंने अपना शतक 67 गेंदों पर पूरा किया. विराट कोहली का आईपीएल में यह 8वां शतक था. विराट 72 गेंदों पर 113 रन बनाकर नाबाद लौटे.

और पढ़ेंकम दिखाएँ
//

© Rashtiya Ekta! Design & Developed by CodersVision