May 18, 2024

weather

146.80555555556 °C

RashtriyaEkta - 12-05-2024

लोकसभा चुनाव की वोटिंग से ठीक पहले PM मोदी ने शिवराज सिंह चौहान को लिखी चिट्ठी, कहा- नई सरकार में...

PM Modi Wrote A Letter To Shivraj: लोकसभा चुनाव के बीच और विदिशा सीट पर वोटिंग से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और विदिशा से बीजेपी के उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखी है. इस पत्र में प्रधानमंत्री ने बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान के संगठनात्मक क्षमताओं से लेकर प्रदेश के कई बार मुख्यमंत्री रहने और उनके राजनीतिक अनुभव का जिक्र किया है. इस पत्र में उन्होंने शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की है. वहीं, इस पत्र को लेकर शिवराज ने भी पीएम के प्रति आभार जताया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, ''मेरे साथी कार्यकर्ता शिवराज सिंह चौहान जी, आपको यह पत्र लिखते हुए आशा करता हूं कि आप कुशल मंगल से होंगे.  छात्र राजनीति से ही आपकी संगठनात्मक क्षमताओं से लेकर चार बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में आपका विशाल राजनीतिक अनुभव रहा है. आपके कार्यकाल में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य की छवि से बाहर निकल कर देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ है.''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा, ''जिस प्रकार आपने राज्य में सकारात्मक विकास किया, महिलाओं, बच्चों और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू किया, आज यही कारण है कि मध्य प्रदेश की जनता आपको अपने परिवार का हिस्सा मानकर आपको अपने 'मामाजी' कहकर सम्मान देते हैं. कृषि और उससे सम्बंधित क्षेत्रों में आपके दूरदर्शी नीतियों ने मध्य प्रदेश में किसानों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन किया है. चाहे वह विज्ञान के साथ उत्पादन को आधुनिक बनाने के लिए संस्थानों की स्थापना करना हो, उपज के प्रभावी मार्केटिंग के लिए नए आयामों को स्थापित करना हो, विकास-संबंधी कार्यों में स्वयं सहायता समूहों को शामिल करना हो, पशु हॉस्टल स्थापित करना हो या किसानों के सशक्तिकरण के लिए प्रभावशाली कार्यक्रम शुरु करना हो- जब कृषि की बात आती है, तो आप एक प्रेरणास्त्रोत के रूप में उभरे हैं.''

प्रधानमंत्री ने ये भी कहा, ''विदिशा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से आपका लगातार पांच बार चुने जाना, प्रदेश के लोगों की सेवा करने की आपकी प्रतिबद्धता को परिलक्षित करता है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि एक बार फिर आप उनकी आवाज़ और पक्ष को संसद के माध्यम से देश के समक्ष रखेंगे. मुझे विश्वास है कि संसद में आप जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद लेकर आएंगे और नई सरकार में हम सब एक साथ मिलकर देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे. आप जैसे ऊर्जावान साथी मुझे संसद में मजबूती प्रदान करेंगे. आपके लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं व कार्यकर्ताओं से मैं विनम्र भाव से कहना चाहता हूं कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है''. 

पीएम ने लिखा, ''यह चुनाव हमारे वर्तमान और उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का एक सुनहरा अवसर है. यह चुनाव पांच-छह दशकों के कांग्रेस के शासन काल में हमारे परिवार और परिवार के बुजुगों ने जो कष्ट सहे हैं, उनसे मुक्ति पाने का अहम क्षण है. पिछले एक दशक के दौरान समाज के हर वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हुए देशवासियों की अनेक कठिनाइयों को दूर किया गया है. बीजेपी को मिलने वाला हर वोट एक मजबूत सरकार बनाने और वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के प्रयासों को गति देने वाला मत है. चुनाव के पहले दो चरणों के उत्साहजनक रुझान बताते हैं कि भारत की जनता इस चुनाव में हमारे इस विजन को समर्थन देने का मन बनाकर आगे बढ़ रही है.'' 

पीएम मोदी ने ये भी कहा, "मैं आपसे कांग्रेस पार्टी और उसके इंडी अलायंस के विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण उद्देश्यों के विरुद्ध मतदाताओं को जागरूक करने का आग्रह करता हूं. उनका इरादा एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों से आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को देना है, भले ही धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक है. वे लोगों की मेहनत की कमाई को छीनकर अपने वोटबैंक को देने पर तुले हुए हैं. कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वे 'विरासत कर' जैसे खतरनाक विचारों का समर्थन करेंगे. इन्हें रोकने के लिए देश को एकजुट होना ही होगा."

लोकसभा चुनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी की चिट्ठी पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और विदिशा से बीजेपी के उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने पत्र को लेकर पीएम मोदी के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि आज पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विदिशा-रायसेन लोकसभा क्षेत्र की जनता के साथ पूरा देश ही भरोसा कर रहा है. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि इस बार 400 पार के संकल्प को पूरा करने के लिए जनता का साथ जरूर मिलेगा.

और पढ़ेंकम दिखाएँ
//

© Rashtiya Ekta! Design & Developed by CodersVision