May 18, 2024

weather

146.78333333333 °C

RashtriyaEkta - 12-05-2024

कमलनाथ के बयान ने बढ़ाई मध्यप्रदेश कांग्रेस की टेंशन! जानिए पूर्व मुख्यमंत्री ने ऐसा क्या कह दिया?

छिंदवाड़ा : लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश में दोनों ही बड़ी पार्टी के नेता मैदान में उतर गए हैं और अपनी पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं। बता दें कि, चुनाव से पहले ही प्रदेश में बीजेपी की स्थिति मजबूत नजर आ रहे हैं क्योकि कांग्रेस के कई बड़े चेहरे बीजेपी का दामन थाम चुके है। लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में सबसे चर्चित सीट छिंदवाड़ा है जहां से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनावी मैदान में हैं।

ऐसे में आगामी चुनाव को देखते हुए पिता और पुत्र की जोड़ी जनता के बीच जाकर जन सभा को संबोधित कर रहे हैं। कांग्रेस छिंदवाड़ा सीट पर बंपर जीत का दावा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने उमरेठ के पटपड़ा व मोहखेड़ के बीसापुर में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान कमलनाथ ने पुराने छिंदवाड़ा के बारे में बताया कि यहां पर कच्ची सड़क होती थी। जब हम दौरा करते थे तो लगता था कि कहीं जीप पलट न जाए तो हम उतर जाते थे।

छिंदवाड़ा जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि पूर्व में जो हुआ, वह आपके बल और शक्ति से हुआ है। आप सभी ने मुझ पर विश्वास जताया तभी तो हम विकास की इतनी सीढ़ियां चढ़ पाये हैं। युवा पीढ़ी ने वो छिन्दवाड़ा नहीं देखा जब सड़कें नहीं थी। बड़े-बड़े गड्‌डे हुआ करते थे, मैं दौरा करने निकलता था तो लगता था कब जीप पलट जाये कोई भरोसा नहीं, पैदल चलना पड़ता था। बिजली नहीं थी और जिस पातालाकोट के अंतिम छोर तक आज पक्की सड़क हैं वहां पहुंचने में ढ़ाई से तीन घण्टे लगते थे।

उन्होंने आगे कहा कि वहां के निवासी आम की गुठलियों को पीसकर आटा बना लेते थे, क्योंकि उनका बाहरी दुनिया से कोई सम्पर्क नहीं था, इसका भी कारण था, क्योंकि सड़कें नहीं थी। आज पातालकोट हमारे जिले की पहचान बन चुका है समय के साथ वहां का नागरिक भी सम्पन्न हो रहा, यह सबकुछ देखकर मुझे खुशी मिलती है। अंत में मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि जो प्यार और विश्वास आप सभी ने मुझे दिया है वही प्यार और विश्वास नकुलनाथ को भी मिलें।

और पढ़ेंकम दिखाएँ
//

© Rashtiya Ekta! Design & Developed by CodersVision