May 18, 2024

weather

139.67222222222 °C

RashtriyaEkta - 12-05-2024

लोकसभा चुनाव के कारण MPPSC प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित, अब इस दिन होगा एग्जाम, 12 जून को जारी होंगे एडमिट कार्ड

भोपाल: देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान की घोषणा कर दी गई है. 7 चरणों में होने वाले चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होने वाला है. अब इन चुनाव की तारीखों को देखते हुए 28 अप्रैल को होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 (MPPSC Prelims Exam 2024) को पोस्टपोन कर दिया है. जिसकी जानकारी एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है.

जानकारी के मुताबकि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा अब 28 अप्रैल 2024 को होनी थी लेकिन अब एग्जाम की डेट को 2 महीने आगे बढ़ाई गई है. अब ये परीक्षाएं आम चुनाव के पूरे होने के बाद 23 जून 2024 को कराई जाएगी. इस परीक्षा का आयोजन प्रदेश के सभी 55 जिला मुख्यालयों पर होना था. MPPSC के मुताबिक कई सरकारी विभागों में खाली पड़ी 88 रिक्तियों को भरने के लिए PSC-2024 प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन 19 जनवरी से 18 फरवरी तक किए गए थे. जिसकी परीक्षा 28 अप्रैल को होनी थी, लेकिन अब 23 जून 2024 को आयोजित की जाएगी.

fallback

वहीं एग्जाम की तारीख आगे बढ़ने के साथ ही अब एडमिट कार्ड 12 जून 2024 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाये जाएंगे. एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in एवं mponline.gov.in पर जारी होंगे. बता दें कि एमपी लोक सेवा आयोग की ओर से 74 पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है. इसमें स्टेट सर्विस 2024 के लिए 60 पद और स्टेट फॉरेस्ट 2024 के लिए 14 पद आरक्षित हैं. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर सारी जानकरी हासिल कर सकते हैं.

मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. इसके बाद दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, 7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग और 13 मई को चौथे चरण का चुनाव होगा.राज्य की 29 सीटों के लिए BJP ने अपने सभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 10 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. 

और पढ़ेंकम दिखाएँ
//

© Rashtiya Ekta! Design & Developed by CodersVision