May 18, 2024

weather

144.91666666667 °C

RashtriyaEkta - 30-11--0001

आ गई नई तकनीक...सिर्फ 10 मिनट में हट जाएगा आंखों का चश्मा, जानिए कितना आएगा खर्च 

नई दिल्ली: आज के समय में नजर की कमजोरी की समस्या बढ़ती जा रही है. यहां तक कि छोटे छोटे बच्चों की आंखें समय से पहले कमजोर होती जा रही है.उन्हें बड़े बड़े नंबर का मोटा मोटा चश्मा लगाना पड़ रहा है. इससे उनकी पढ़ाई से लेकर दैनिक दिनचर्या पर खासा असर पड़ रहा है.लेकिन अब नई तकनीक के जरिए आप महज 10 मिनटों में अपना चश्मा हटवा सकते हैं. लेकिन क्या है ये नई तकनीक आइए जानते हैं.

यूएसए की जॉनसन एंड जॉनसन विजन ने इस अत्याधुनिक स्पेक्स रिमुविंग तकनीक को डेवलप किया है. जो अब भारत में भी कई अस्पतालों में चश्मा हटाने के लिए इस्तेमाल में लाई जा रही है. इस तकनीक से -8.00 से -3.00 तक नंबर के दृष्टि वाले व्यक्ति का सफलतापूर्वक इलाज किया जा सकता है,सरल शब्दों में कहें तो इससे आंखों की बीमारी मायोपिया से जूझ रहे लोगों के लिए डिजाइन किया गया है. इस तकनीक की मदद से लोग आसानी से सुविधाजनक तरीके से अपना नजर का चश्मा हटवा सकते हैं.

कैसे काम करता है सिल्क
ये तकनीक माइनस पावर से लेकर सिलेंडर पावर तक में इस्तेमाल की जा सकती है.
इसे कराने वाले मरीज को स्थायी सुधार मिलता है यानी एक बार करवाने के बाद आपको दोबारा नंबर नही आता.
इसमें प्रति आंख में पांच मिनट का समय लगता है यानी दोनों आंखे मिलाकर कुल समय 10 मिनट लगता है.
यह आंखों को सुन्न करने वाली बूंदों के द्वारा किया जाता है, इसलिए आपको इसमें कोई दर्द महसूस नही होता.
इसमें कोई सुई, कोई टांका, कोई दर्द नही होता न ही किसी तरह के इंजेक्शन लगाने की जरूरत पड़ती है.
इसमें टांके लगाने या लंबे समय तक ठीक होने की कोई आवश्यकता नहीं है, जो इसे व्यस्त जीवनशैली वाले लोगों के लिए एक सुविधाजनक बनाती है.
इस प्रक्रिया के बाद आपको उसी दिन अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है.
इस सर्जरी की रिकवरी काफी तेज है. यानी आप उसी दिन से अपने प्रतिदिन के कार्य कर सकते हैं.
इस सर्जरी के बाद आपकी चश्मेऔर कॉन्टैक्ट लेंस पर निर्भरता पूरी तरह खत्म हो जाती है.
सर्जरी के 24 घंटों के बाद किसी भी तरह की स्क्रीन देख सकते हैं आपको किसी भी काम को न करने की मनाही नही होती.

आई 7 अस्पताल के एमडी डॉ राहिल चौधरी के मुताबिक सिल्क चश्मा हटाने की लेटेस्ट तकनीक है और आज के दौर की बेहद ही सुविधाजनक स्पेक्स रिमुविंग तकनीक है जो आने वाले समय में काफी लोकप्रिय होने वाली है अपनी लागत की वजह से. काफी कम लागत में आप बिना टांके, चीरे, पट्टी और दर्द के महज 10 मिनट में अपना चश्मा हटवा सकते है साथ ही इसकी रिकवरी में भी लंबा समय नहीं लगता.

कौन करा सकता है ये सर्जरी
आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए. साथ ही आपका नंबर 6 महीने से एक ही होना चाहिए.
आंखों में नंबर आने के अलावा कोई और समस्या न हो जैसे मोतियाबिंद, ग्लूकोमा.
महिला गर्भवती या स्तनपान कराने वाली न हो.
आपकी स्टेरॉयड की दवा न चल रही हो.

अमूमन इस सर्जरी का खर्च अलग अलग अस्पतालों में अलग अलग होता है लेकिन इस सर्जरी में सामान्य तौर पर 1 लाख 10 हजार से लेकर 1 लाख 30 हजार तक का खर्च आ सकता है.

राष्ट्रीय एकता YouTube चैनल लिंक-  https://youtube.com/@user-Rashtriya.456.?si=9z-6XVRnzzpQG0-Z

और पढ़ेंकम दिखाएँ
//

© Rashtiya Ekta! Design & Developed by CodersVision