May 18, 2024

weather

146.78333333333 °C

RashtriyaEkta - 12-05-2024

चुनाव प्रचार के दौरान घायल हुईं सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी, आंख में लगी चोट

Loksabha Chunav 2024 : भारतीय जनता पार्टी की नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बांसुरी स्वराज चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गईं. उनकी आंख में चोट आई है, जिसके बाद वो पट्टी लगाकर प्रचार करते हुए नजर आईं. इसकी जानकारी बांसुरी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है. बीजेपी प्रत्याशी ने देर रात 'X' पर बताया कि मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान उनकी आंख में हल्की चोट लग गई, जिसके बाद उन्होंने मोती नगर इलाके में एक डॉक्टर से इलाज कराया है. इसके लिए बांसुरी स्वराज ने डॉक्टर को धन्यवाद भी दिया है.  

फाइल फोटो

आंख में चोट लगने के बाद भी बांसुरी ने जन संपर्क अभियान किया. वह नवरात्रि के पहले दिन रमेश नगर इलाक में सनातन धर्म मंदिर में आयोजित माता की चौकी में शामिल हुईं. उन्होंने यहां मां दुर्गा की पूजा भी की. बता दें कि बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से वर्तमान सांसद और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का टिकट काटकर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी और सुप्रीम कोर्ट में वकील बांसुरी स्वराज को टिकट दिया है, जिसके बाद से ही वो लगातार अपने क्षेत्र में एक्टिव हैं. 

बांसुरी स्वराज की आंख में आई चोट (फोटो- सोशल मीडिया)

टिकट मिलने के बाद बांसुरी स्वराज ने कहा था कि मैं अपनी मां को बहुत याद कर रही हूं. उनका आशीर्वाद मुझ पर बरस रहा है. आज मां  जहां भी होंगी, शायद बलईयां ले रही होंगी. उन्होंने कहा कि मेरी मां ने जो भविष्यवाणी की थी, वो आज सच साबित होती दिख रही है कि पीएम मोदी बीजेपी के मेनिफेस्टो में लिखे एक-एक वादा पूरा करेंगे. 

दिल्ली की सातों सीट पर अभी बीजेपी के सांसद हैं. इनमें से मनोज तिवारी को छोड़कर सभी सांसदों का टिकट काट दिया गया है. इनमें चांदनी चौक से डॉक्टर हर्षवर्धन का टिकट काटकर प्रवीण खंडेलवाल, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी का टिकट काटकर बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली की प्रवेश वर्मा का टिकट काटकर कमलजीत सहरावत, दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी का टिकट काटकर रामवीर सिंह बिधूड़ी, पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर की जगह हर्ष मल्होत्रा और उत्तर-पश्चिम दिल्ली से हंस राज हंस की जगह योगेंद्र चंदौलिया को टिकट दिया गया है. 

और पढ़ेंकम दिखाएँ
//

© Rashtiya Ekta! Design & Developed by CodersVision