May 18, 2024

weather

139.97777777778 °C

RashtriyaEkta - 12-05-2024

क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, LIVE मैच में बुरी तरह चोटिल हुए बांग्लादेश के 4 खिलाड़ी, एक पहुंचा अस्पताल

श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में बांग्लादेश के 4 खिलाड़ी बुरी तरह चोटिल हुए हैं. चार में से दो खिलाड़ियों को सिर्फ 3 ओवर के अंदर इंजरी हुई. इन्हें ऐसी चोट आई कि स्ट्रेचर के सहारे मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. मतलब, दर्द के मारे ये चलने के भी काबिल नहीं रहे. 

बता दें कि, बुरी तरह से चोटिल हुए बांग्लादेश के इन दोनों खिलाड़ियों के नाम मुस्तफिजुर रहमान और जेकर अली हैं. इनमें विकेटकीपर जेकर अली की हालत ज्यादा गंभीर दिखी, जिन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. अब मुस्तफिजुर रहमान और जेकर अली को इंजरी हुई कैसे वो जान लीजिए. 

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को क्रैंप आया, जिसके दर्द को सह पाना उनके लिए असहनीय हो गया और उन्हें स्ट्रेचर से मैदान के बाहर ले जाया गया. लेकिन अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज जेकर अली को चोट फील्ड पर हुई भिड़ंत से लगी. 

दरअसल वो एक कैच को पकड़ने के चक्कर में अपने साथी खिलाड़ी अनामुल हक से टकरा गए, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं. चोट अनामुल हक को भी लगी लेकिन वो मामूली मामूली रही.

2 खिलाड़ी तो 3 ओवर के अंदर चोटिल
मुस्तफिजुर रहमान को इंजरी 48वें ओवर में हुई थी. वहीं जेकर अली को चोट 50वें ओवर में लगीं. मतलब सिर्फ 3 ओवर के अंदर इन दोनों खिलाड़ियों को चोट लगी. जेकर अली को ना सिर्फ मुस्तफिजुर की तरह स्ट्रेचर से मैदान के बाहर ले जाया गया बल्कि उनके चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया.

और पढ़ेंकम दिखाएँ
//

© Rashtiya Ekta! Design & Developed by CodersVision