May 18, 2024

weather

144.36111111111 °C

RashtriyaEkta - 30-11--0001

चेहरे पर बेहतरीन चमक लाने के लिए बेहद फायदेमंद है ये छिलका

नई दिल्ली। आजकल चमकता चेहरा (Glowing skin) हर कोई चाहता है और इसके लिए कई नुस्खे भी अपनाता है। उसके बावजूद भी दाग-धब्बे और सुस्ती (dullness) की वजह से ऐसा नहीं हो पाता। आज हम आपको चेहरे (Face) पर नैचुरल चमक (Natural Glow) लाने और हमेशा के लिए बनाए रखने का एक तरीका बताने जा रहे हैं। इसके लिए आप संतरे के छिलके का प्रयोग करें। ठंडी का मौसम आते ही त्वचा को ज्यादा केयर की जरूरत होती है। इसके लिए संतरे का छिलका (Orange peel) एक बेहतरीन विकल्प (Option) है। यह आपकी रूखी त्वचा (Dull skin) को बेहद फायदा पहुंचाएगा।

इसके इस्तेमाल के लिए आप ध्यान रखें कि संतरे को खाने के बाद उसके छिलके को फेंकने की बजाय सुखाकर रख लें। ठीक तरह से सुखने के बाद इसका पाउडर बना लीजिए। चूंकि संतरे में विटामिन सी अधिक मात्रा में होता है, इसलिए इसके प्रयोग से आपकी त्वचा को काफी लाभ होगा।

संतरे के छिलके का पेस्ट बनाने के लिए एक चम्मच छिलके का पाउडर बना लीजिए। इसमें शहद और छोटा चम्मच दूध (Milk) भी डाल लें। इन सब चीजों के मिश्रण से पेस्ट बना लीजिए । इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से आपको नेचुरल निखरी हुई और चमकती त्वचा प्राप्त होगी। यह एक नेचुरल स्क्रब (Natural Scrub) है। इसे हल्के हाथों से मसाज करे और चेहरे को इससे साफ कर लें। दो से तीन मिनट बाद पानी से चेहरा धो (Wash) सकते हैं

अगर आपकी त्वचा तैलीय (oily skin) है तो संतरे के छिलके के पाउडर को एलोवेरा जेल और नींबू के रस में मिलाकर इस्तेमाल करें। यह नेचुरल स्क्रब तैलीय त्वचा पर इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है। चेहरे पर इसे स्क्रब कर कुछ मिनटों में साफ पानी से चेहरा धो लीजिए। ये नेचुरल स्क्रब चेहरे को मुलायम (Soft) भी बनाता है। चेहरा धोकर हल्के मॉश्चराइजर का इस्तेमाल फायदेमंद होगा।
 
वहीं यदि टैनिंग चेहरे से ख़त्म करनी हो तो एक चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर को हल्दी में मिलाकर शहद के साथ इसका पेस्ट (Paste with honey) बना लें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन (Face and Neck) पर लगाइए। करीब पांच से दस मिनट बाद चेहरे को धो लें। इस बात का ध्यान रखें कि अगर चेहरे पर मुंहासे (acne) हो तो इसका उपयोग (Use)नहीं करना चाहिए।

और पढ़ेंकम दिखाएँ
//

© Rashtiya Ekta! Design & Developed by CodersVision